जीत का ऐसा जूनून! निगलता गया एक के बाद एक इडली, सांस अटकने से चली गई जान

Kerala News: केरल में ज्यादा खाना खाने वाले कम्पटीशन के दौरान एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है (Man dies Choking on Idli Kerala). मृतक की पहचान 49 साल के सुरेश के तौर पर हुई है. कम्पटीशन में जीतने के चक्कर में सुरेश के गले में खाना इस तरह अटका कि उनका दम घुटने लगा और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kerala News: इडली एक प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय व्यंजन है. कई लोग नाश्ते में इडली खाना पसंद करते हैं. इडली चटनी, सांबर कई लोगों का पसंदीदा नाश्ता है. वही केरल में इडली खाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इडली खाने की इस प्रतियोगिता में एक 50 साल के शख्स ने भी हिस्सा लिया. लेकिन इडली खाने की इस होड़ ने उनकी जान ले ली. यह शख्स एक के बाद एक इडली खाता गया, क्योंकि वह प्रतियोगिता जीतना चाहता था. लेकिन अचानक उनके गले में इडली फंस गई. इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

यह घटना पलक्कड़ जिले के कांजीकोड गांव में हुई. हादसा उस वक्त हुआ जब यागा ओणम मनाया जा रहा था. कल 15 सितंबर को पूरे केरल में ओणम का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कांजीकोड गांव में कुछ युवाओं ने इस त्योहार के मौके पर इडली खाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में कई युवाओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में 50 साल के सुरेश ने भी हिस्सा लिया था. जो प्रतियोगी सबसे कम समय में सबसे ज्यादा इडली खाएगा उसे विजेता घोषित किया जाएगा.

इडली खाने की थी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता शुरू होते ही सभी इडली खाने लगे. सुरेश भी एक के बाद एक इडली खाने लगा. दुर्भाग्य से एक इडली गले में फंस गयी. सांस लेना मुश्किल हो गया था. वह वहीं ढह गया. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां डॉक्टर मरीज की जान बचाने में नाकाम रहे. इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई.

रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी जैसे ही सुरेश के परिवार को हुई तो उनके घर में मातम पसर गया. परिवार का बहुत बुरा हाल है. ओणम के दिन घर पर खुशियों की जगह गम का पहाड़ टूट पड़ा. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

calender
16 September 2024, 05:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो