कोटा का ब्रिज राज भवन 1980 में एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है. कहा जाता है कि 1857 में गदर में मारे गए अंग्रेज जर्नल बर्टन की आत्मा घूमती है रात में इसलिए यहां जानें से पहले सोच लीजिए.
दिल्ली के मालचा महल को लेकर कई भूतिया कहानियां प्रचलित हैं. कहा जाता है कि यहां पर औध का शाही परिवार रहता था. इसे भी बहुत डरावना माना जाता है
शिमला का चार्लीविला मेंशन बहुत भूतिया है. यहां के लोगों का कहना है कि इस मेंशन में विक्टर बेले और उनकी पत्नी की आत्मा घूमती है
शिमला का चार्लीविला मेंशन बहुत भूतिया है. यहां के लोगों का कहना है कि इस मेंशन में विक्टर बेले और उनकी पत्नी की आत्मा घूमती है
सूरत का डुमास ब्लैक सैंड बीच पर पहले कब्रिस्तान हुआ करता था इसलिए जब यहां पर कोई अकेला होता है तो उसके कान में किसी की आवाज आती है.
शिमला कालका ट्रेन के रूट पर टनल नंबर 33 बहुत डरावना माना जाता है. वहां के लोगों का कहना है कि इस टनल को बनाने वाले इंजीनियर कैप्टन बोरोग की आत्मा घूमती है. यहां तक की बात भी करती है.