अचानक दिखा गड्ढा तो शुरू की खुदाई, घर के बगीचे में खुला ऐसा राज, देखकर छूट जाएंगे पसीने!

एक परिवार पिछले 3 साल से एक घर में रह रहा था. लेकिन सभी इस बात से बेखबर थे कि उनके घर में एक रहस्यमयी जगह भी है. हालांकि, जब इसकी सच्चाई का उन्हें पता चला तो उन्होंने इसे लेकर कुछ अलग ही सोचा

Simran Sachdeva
Simran Sachdeva

Secret Chamber: काफी लोग अपने घर और उसके आस-पास की जगहों की हर चीज़ से वाकिफ नहीं होते. आपके पड़ोस में रहने वाले अगर आपको कुछ अजीबो-गरीब बात बता भी दें तो आपको विश्वास नहीं होगा. या कभी चलते-फिरते किसी दिन अपने घर की जगह से जुड़ी कोई बात पता लग भी जाए तो भी हम यकीन नहीं करते हैं. कुछ ऐसा ही वाकया एक शख्स के साथ भी हुआ, जिसे उसने साझा भी किया हैं, उसने बताया कि उसके घर के अंदर ही एक रहस्य छिपा हुआ था, जिसके बारे में उसको खुद को भी मालूम नहीं था. 

दरअसल, शख्स का परिवार पिछले 3 साल से इस घर में रह रहा था, लेकिन वो इस बात से बिल्कुल बेखबर थे कि उनके घर में एक रहस्यमयी जगह भी है. सच्चाई जानने के बाद उन्होंने कुछ अलग ही सोचा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना यूनाइटेड किंगडम की है, जिसे खुद शख्स ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया है. 

बगीचे में छिपा मिला रहस्यी चैंबर

इंग्लैंड के साउथविक में रहने वाले एक कपल ने बताया कि उनके खुद के घर के बगीचे में एक सीक्रेट चैंबर छिपा हुआ था. 32 साल की कैथरीन मिलबर्न और उनके पति लियाम, अपने दो बच्चों के साथ इसी घर में 3 साल से रह रहे हैं. किसी को भी इस जगह के बारे में कोई खबर नहीं थी. वो अचानक एक दिन ईंट-पत्थरों से भरे बगीचे के एक हिस्से को साफ कर रहे थे, कि अचानक उन्हें यहां पर एक गड्ढा सा दिखाई देने लगता हैं. ध्यान से देखा तो पता लगा कि ये तीन मीटर गहरा था और कंक्रीट से बना हुआ था. खुदाई करने लगे तो उन्हें स्टील के डंडे दिखे. साथ ही लोहे की एक शीट थी. ये खुदाई उन्होंने रात के समय की. उन्हें यहां पानी से भरी सुरंग, सीढ़ियां और एक चैंबर दिखा. 

क्यों बना हुआ था सीक्रेट चैंबर?

अब कपल को ये पता चल चुका था कि ये कोई साधारण चैंबर नहीं बल्कि ये एक शेल्टर है. इस चैंबर को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हमले से बचने के लिए बनाया गया था. बता दें कि इसमें 6 लोगों के रहने की जगह थी. कपल को इस बात की खुशी हुई कि उनके बगीचे में एक ऐतिहासिक चीज़ मौजूद है. वहीं, अब कपल ने सोचा हैं कि इसमें से पानी निकालकर अंदर कुछ लाइटिंग की जाए. यहां तक की अब बच्चों के स्कूल से भी रिक्वेस्ट आ रही है कि वो इस जगह पर ट्रिप करना चाहते हैं. 

calender
20 November 2024, 02:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो