Suicide Plant: यह है दुनिया का सबसे जहरीला पौधा, छूते ही कर देता है आत्महत्या करने पर मजबूर

Suicide Plant: धरती पर वैसे तो कई तरह के पेड़-पौधे पाएं जाते हैं. साथ ही उनके अलग-अलग प्रभाव भी देखने को मिलते हैं. लेकिन एक ऐसा पौधा भी है जिसे छूने पर लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं.

calender

Suicide Plant: धरती पर कई अनोखे और रहस्यमी पेड़-पौधे पाए जाते हैं. जिन्हें लोग हरियाली के लिए लगाते हैं. ये पौधे पर्यावरण के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं. मानव जीवन का अस्तिव भी इन्हीं की वजह से है. वहीं इस दुनिया में कई बेहद जहरीले और खतरनाक पौधे धरती पर मौजूद हैं.

तड़प-तड़प कर करते हैं  लोग खुदकुशी

दुनिया का सबसे जहरीला पौधा जिसका नाम जिम्पई-जिम्पई है. यह जहरीला पौधा देखने में बिल्कुल सामान्य पौधे की तरह लगता है. आपको बता दें कि इस पौधे का डंक इतना भयानक दर्द देता है कि इंसान तड़प-तड़प कर खुदकुशी करने के लिए मजबूर हो जाता है. इस पौधे को सुसाइड प्लांट के नाम से भी जाना जाता है.

वैज्ञानिक मरीना हर्ले ने इस पौछे के बारे में विस्तार से बताया है. एक बार वह ऑस्ट्रेलियाई वर्षावनों पर रिसर्च कर रही थी. वह जानती थी कि जंगलों में काफी खतरनाक पौधे पाए जाते हैं. पौधों से बचने के लिए उन्होंने हाथों में वेल्डिंग ग्लव्स और बॉडी सूट पहन रखा था. रिसर्च के दौरान वह एक नए पौधे के संपर्क में आईं.

पौधे को छूने से लगता है बिजली और एसिड का झटका

वेल्डिंग ग्लव्स के साथ भी इस पौधे की स्टडी करना उनको काफी भारी पड़ा. उनका कहना है कि इस पौधे को छूने के बाद एसिड और बिजली का झटका लगने का अहसास हुआ जिसके बाद वह अस्पताल पहुंची. तब तक उनका पूरा शरीर लाल हो चुका था.

जिम्पई-जिम्पई है दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उस पौधे को छूने के बाद बिजली का झटका और शरीर पर एसिड डालने जैसा दर्द हुआ था. जिम्पई-जिम्पई को दुनिया का सबसे जहरीला और डंक वाला पौधा माना जाता है. बताया जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध में कई अधिकारी स पौधे के शिकार हुए थे. कई लोगों ने पौधा छूने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली. First Updated : Friday, 14 July 2023