score Card

1 करोड़ की डील और जुड़वा बच्चों की कहानी! चीन में मां बनने वाली लड़की ने मचाई सनसनी

करोड़ रुपए लेकर एक लड़ी ने चीन में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इससे पूरे देश में हलचल मच गई है. इस अनोखी घटना ने हर किसी का धायान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, महिला के इस कदम के पीछे की वजह जानकर लोग हैरान रह गए हैं. करोड़ों की डील और जुड़वा बच्चों की कहानी ने चीन में नई बहस को जन्म दे दिया है. मामला अब सोशल मीडिया से लेकर न्यूज हेडलाइंस तक छाया हुआ. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

 इंटरनेशनल न्यूज. चीन में एक हैरानी जनक मामला सामने आया है, जिसने पूरी दुनिया में चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल यहां 17 की किशोरी सरोसेगी के जरिए 50 साल के शख्स के जुड़वां की बच्चों की मां बन गई है. इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया से लेकर प्रशासन तक को हिला दिया है. बताया जा रहा है कि इस लड़ीक को सरोगेट मदद बनने के लिए करीब 9 लाख युआन यानी करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम दी गई.

16 साल की उम्र में शुरू हुई प्रक्रिया

यह चौंकाने वाली घटना चीन के सिचुआन प्रांत की एक लड़की से जुड़ी है. जानकारी के अनुसार, साल 2007 में जन्मी इस लड़की ने गुआंगझोउ की एक एजेंसी के जरिए सरोगेसी प्रक्रिया को अपनाया. हैरान करने वाली बात यह है कि जब उसके शरीर में एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट किया गया, तब उसकी उम्र सिर्फ 16 साल थी. 2 फरवरी को गुआंगडोंग प्रांत के एक अस्पताल में इस नाबालिग लड़की ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.

50 वर्षीय शख्स ने मांगे थे जुड़वां बच्चे

खबरों की मानें तो 50 साल का व्यक्ति, जिसका सरनेम 'लोंग' बताया जा रहा है, उसने एजेंसी से खासतौर पर जुड़वां बच्चों की मांग की थी. लोंग ने एक मेडिकल कंपनी के साथ 7.30 लाख युआन यानी करीब 81 लाख रुपये की डील की थी. लेकिन बाद में पूरी प्रक्रिया और कागजी काम पूरे करने के लिए उसने कुल मिलाकर 9 लाख युआन से ज्यादा की रकम खर्च कर दी.

खुद को बताया पति, बना बच्चों का कानूनी पिता

लोंग ने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और कानूनी दस्तावेज हासिल करने के लिए लड़की के पति के रूप में खुद को दर्ज करवाया. जबकि असल में दोनों के बीच कोई वैवाहिक रिश्ता नहीं था. हैरानी की बात यह भी है कि लड़की को कितने पैसे मिले, इसकी जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है.

मामला सामने आते ही भड़का विवाद

यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब तस्करी विरोधी कार्यकर्ता शांगगुआन झेंगयी ने 24 मार्च को इस घटना से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद लोग जमकर इस पर नाराजगी जाहिर करने लगे. कई लोगों ने इसे मानव तस्करी जैसा बताया. एक यूजर ने लिखा, "यह जानकर दिल टूट गया है कि पैसों के लालच में इंसानियत को भुला दिया गया." वहीं दूसरे ने लिखा, "ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए."

कानून तो है, लेकिन स्पष्ट नहीं 

कानूनी विशेषज्ञों का कहाना है कि चीन में सरोगेसी को लेकर कोई सीधा कानून नहीं है, लेकिन कई नियम और प्रतिबंध मौजूद हैं, जो इश पर रोक लगाते हैं. बावजूद इसके अधिकारी और धनवान लोग खामियों का लाभ उठाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना ने चीन में सरोगेसी की पारदर्शिता और सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

calender
09 April 2025, 06:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag