Swiggy Girl Video: स्विगी गर्ल का वीडियो हुआ वायरल, बताया क्या है सबसे कठिन काम

Swiggy Girl Video: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक स्विगी डिलीवरी एजेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की ने अपने जॉब के सबसे मुश्किल काम के बारे में बताया है. जिस पर लोगों का ध्यान जाते ही लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Swiggy Girl Video: सोशल मीडिया पर डिलीवरी एजेंट्स से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें वे अपने काम के मुश्किल हालातों के बारे में बताते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक डिलीवरी गर्ल ने अपने काम की सबसे कठिन बात बताई है, जिसे देख कर लोग अपनी चिंता जता रहे हैं.

डिलीवरी एजेंट ने बताया सबसे कठिन काम

वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम अमृता है, जो स्विगी में पार्ट टाइम डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करती हैं. अमृता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके काम का सबसे कठिन हिस्सा यह है कि उन्हें और बाकी एजेंट्स को बड़े-बड़े मॉल में जाकर ऑर्डर लेना पड़ता है. इन मॉल्स में ऑर्डर लेने के लिए उन्हें 25 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है, जो समय की बर्बादी है और इसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं मिलते.

इसके अलावा, उन्हें सर्विस लिफ्ट का इस्तेमाल भी करना पड़ता है, जिससे और ज्यादा समय लगता है. अमृता ने यह सवाल उठाया कि स्विगी इस परेशानी का समाधान क्यों नहीं करता और उनकी मेहनत के हिसाब से पैसे क्यों नहीं देता.

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

अमृता के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "इस पर सच में ध्यान देने की जरूरत है." दूसरे यूजर ने कहा, "सच में इन लोगों की मेहनत को सलाम है." इसके अलावा कई और यूजर्स ने भी कमेंट किया और कहा कि कोई भी काम आसान नहीं होता, और असली मेहनत यही है.

calender
04 January 2025, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो