OMG 1 लाख की चाय! अब क्या इसे पीने के लिए EMI लें

चाय पीना तो सभी का शौक होता है, लेकिन अगर आपको कहा जाए कि एक कप चाय की कीमत 1 लाख रुपये है, तो क्या आप यकीन करेंगे दुबई के एक कैफे में गोल्ड कड़क नाम की चाय इतनी महंगी है कि लोग इसे लेकर हैरान हैं. इसमें सोने की शीट और चांदी के बर्तन का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या यह वाकई इतनी खास है या सिर्फ पैसे की बर्बादी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

calender

Tea for 1 Lakh: चाय और कॉफी हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा हैं. चाहे सुबह की शुरुआत करनी हो या दोस्तों के साथ वक्त बिताना हो, एक कप चाय हमेशा साथ देती है. आमतौर पर हम 10 से 50 रुपये तक की चाय पीते हैं और इसे किफायती समझते हैं. लेकिन अगर आपको कहा जाए कि एक कप चाय के लिए आपको 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे, तो क्या आप इसे अफोर्ड कर पाएंगे? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन दुबई के एक कैफे ने इसे सच कर दिखाया है.

दुबई की 'गोल्डन चाय', क्यों है इतनी महंगी?

दुबई के बोहो कैफे में मिलने वाली इस चाय का नाम है ‘गोल्ड कड़क’. इसे भारतीय मूल की सुचेता शर्मा ने तैयार किया है. इसकी खासियत यह है कि इसमें सोने की पतली शीट डाली जाती है और इसे चांदी के बर्तनों में सर्व किया जाता है. इतना ही नहीं, इस चाय के साथ जो क्रोसों (एक तरह का पेस्ट्री) मिलता है, उसमें भी गोल्ड डस्टिंग की जाती है.

सबसे मजेदार बात यह है कि यह सिर्फ चाय पीने का अनुभव नहीं, बल्कि एक लग्जरी पैकेज है. चाय खत्म करने के बाद आप चांदी के बर्तनों को अपने साथ घर ले जा सकते हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई 1 लाख रुपये की चाय इतनी खास है, या यह सिर्फ अमीरों के दिखावे का एक और तरीका है?

क्या चाय में सोने-चांदी का स्वाद है?

दरअसल इस चाय को खास बनाने के लिए सोने की पतली शीट और चांदी के बर्तन का इस्तेमाल किया गया है. यह चाय पीने का अनुभव शानदार बनाने के लिए तैयार की गई है, लेकिन क्या इसका स्वाद इतना अनोखा होगा कि इसकी कीमत को जायज ठहराया जा सके? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह चाय अमीरों के बीच शो-ऑफ का एक जरिया बन चुकी है.

लोगों की प्रतिक्रियाएं, 'EMI लेकर चाय पिएं?'

सोशल मीडिया पर इस चाय को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. @gulfbuzz नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया गया, जिसके बाद यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो पैसे की बर्बादी है,' तो वहीं दूसरे ने कहा, 'इस चाय के लिए शायद  EMI लेनी पड़ेगी.' कई लोगों ने इसे लग्जरी के नाम पर लूट बताया है.

क्या यह चाय है या दिखावा?

बोहो कैफे में मिलने वाली इस चाय की कीमत और इसे पेश करने का तरीका यह सवाल खड़ा करता है कि क्या यह चाय वाकई पीने के लिए बनाई गई है, या यह सिर्फ अमीरों के शौक और दिखावे का एक हिस्सा है. जहां एक ओर लोग इसे अनावश्यक खर्च बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे लग्ज़री अनुभव के रूप में देख रहे हैं. चाय जैसी आम चीज को 1 लाख रुपये तक पहुंचाने का यह खेल सिर्फ अमीरी और स्टेटस सिंबल का प्रतीक बन गया है. चाहे इसे सोने की वजह से महंगा बताया जाए या चांदी के बर्तन के कारण, आम आदमी के लिए यह सिर्फ कल्पना है. अब यह आपके ऊपर है कि आप इसे लग्जरी मानते हैं या फिजूलखर्ची. First Updated : Tuesday, 26 November 2024