गजब! तेलंगाना के शख्स ने जीभ से किया अद्भुत कारनामा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Kranti Kumar Panikera: तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी साहसिक और अनोखी प्रतिभा से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. उन्होंने अपनी जीभ से ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसके बारे में पहले शायद ही आपने सुना होगा. इस शख्स ने अपनी जीभ की मदद से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बना ली है. तो चलिए इस शख्स के बारे में जानते हैं.

calender

Kranti Kumar Panikera: तेलंगाना के सूर्यपेट के निवासी क्रांति कुमार पनीकेरा अपनी जीभ का उपयोग करके केवल एक मिनट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. पनीकेरा की इस उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 60 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. क्रांती ऐसा कारनामा करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं जिसकी वजह से उनकी खूब चर्चा हो रही है. तो आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन सा कारनामा करके दिखाया है.

जीभ से रोके 57 पंखों के ब्लेड

क्रांति कुमार ने एक मिनट में 57 इलेक्ट्रिक पंखों के ब्लेड अपनी जीभ से रोकने का रिकॉर्ड बनाया. यह एक ऐसा अनोखा कारनामा था, जो केवल साहस और तेजी से ही संभव था. इस हैरतअंगेज प्रदर्शन ने न केवल दर्शकों को हैरान किया, बल्कि उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज करवा दिया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस अद्भुत उपलब्धि का वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि  क्रांति कुमार कैसे अपने सामने घूमते हुए पंखों के ब्लेड को अपनी जीभ से रोक लेते हैं. इस प्रदर्शन के दौरान उनकी तेजी और सटीकता ने सभी को चौंका दिया है.  बता दें कि इस वीडियो को अब तक 60 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने चिंता जताई, "उनकी जीभ तो नहीं कट गई? दूसरे ने सवाल किया, "ऐसा रिकॉर्ड बनाने की जरूरत ही क्या है?" वहीं एक और यूजर ने लिखा, "इन्हें इंडस्ट्रियल फैन पर ट्राय करना चाहिए."

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर पनिकेरा की प्रतिक्रिया

अपनी इस अनोखी उपलब्धि पर पनिकेरा ने कहा, "मैं एक छोटे से गांव से आता हूं, जहां बड़े सपने देखना भी एक सपना था. आज मैंने चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं, यह मेरे लिए अविश्वसनीय है." उन्होंने इसे अपनी मेहनत और लगन का नतीजा बताया और इसे अपने गांव और देश के लिए गर्व का पल करार दिया.  

ड्रिल मैन के और भी कारनामे

यह पहली बार नहीं है जब पनिकेरा ने अपनी साहसी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. उन्हें उनके असामान्य कारनामों के लिए 'ड्रिल मैन' के नाम से जाना जाता है और यह उपलब्धि उनकी प्रतिभा का एक और प्रमाण है. क्रांति कुमार का यह रिकॉर्ड न केवल उनकी काबिलियत का सबूत है, बल्कि यह दिखाता है कि असाधारण सोच और साहस से कुछ भी संभव है. हालांकि, कई लोगों ने इस रिकॉर्ड को खतरनाक बताते हुए इसे न दोहराने की सलाह दी है. First Updated : Sunday, 05 January 2025