वो रेलवे स्टेशन, जहां से देश के हर कोने के लिए मिल जाएगी ट्रेन, बताइए कहां है ये?

भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन, जहां से देश के हर कोने के लिए सीधी ट्रेनें उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को कनेक्टिंग ट्रेनों की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. ये स्टेशन रोजाना करीब 200 ट्रेनों को संभालता है और हर दिशा में यात्रा की सुविधा देता है, जिससे ये भारत का सबसे कनेक्टेड रेलवे स्टेशन बन गया है.

भारत में रेलवे सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि लोगों के जीवन का हिस्सा है. देश के हर कोने को जोड़ने वाला भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में गिना जाता है. फिर भी, कई बार यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कनेक्टिंग ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे यात्रा लंबी और थकाऊ हो जाती है. लेकिन, अगर आप उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन से यात्रा करते हैं, तो आपको ये परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. ये देश का ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन है, जहां से भारत के हर कोने के लिए सीधी ट्रेनें उपलब्ध हैं. चाहे उत्तर हो या दक्षिण, पूरब हो या पश्चिम – मथुरा जंक्शन हर दिशा में यात्रा की सुविधा देता है.

मथुरा जंक्शन: देश का सबसे कनेक्टेड रेलवे स्टेशन

मथुरा, जो भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली के रूप में मशहूर है, अब रेलवे कनेक्टिविटी के लिहाज से भी देश में एक खास पहचान बना चुका है. मथुरा जंक्शन से हर दिशा में सीधी ट्रेनें चलती हैं- दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, कन्याकुमारी, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार और असम समेत करीब हर राज्य के लिए.

हर दिन रुकती हैं 200 से ज्यादा ट्रेनें

मथुरा जंक्शन भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. यहां रोजाना करीब 200 ट्रेनें रुकती हैं, जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों से लेकर मेमू और डेमू ट्रेनें भी शामिल हैं. ये स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के अधीन आता है और यहां 10 प्लेटफॉर्म हैं, जो इसे ऑपरेशनल रूप से भी बेहद मजबूत बनाते हैं.

1875 में शुरू हुआ था रेल संचालन

इतिहास की बात की जाए तो मथुरा जंक्शन पर ट्रेन परिचालन 1875 में शुरू हुआ था. उस समय से लेकर आज तक, ये स्टेशन ना सिर्फ धार्मिक यात्राओं का केंद्र रहा है, बल्कि देशभर के यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी का मुख्य स्त्रोत भी बन गया है.

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि होने के कारण मथुरा दुनियाभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. त्योहारी सीजन और विशेष धार्मिक अवसरों पर यहां यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है. यहीं कारण है कि रेलवे स्टेशन को हर संभव सुविधा से लैस किया गया है, ताकि श्रद्धालु और आम यात्री दोनों ही बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी कर सकें.

मथुरा से जुड़े हैं ये प्रमुख राज्य

  • उत्तर भारत: दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर
  • दक्षिण भारत: तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश
  • पूर्वी भारत: ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल
  • पश्चिम भारत: राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र
  • मध्य भारत: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़

मथुरा क्यों है रेल यात्रा के लिए बेस्ट?

  • देश के हर कोने में सीधी ट्रेनें
  • हर कैटेगरी की ट्रेनों की उपलब्धता
  • प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में भारी यात्री संख्या
  • बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित स्टेशन
  • धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण
calender
04 April 2025, 07:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag