दुनिया के 5 सबसे जहरीले जानवर, जिनके काटने से चंद मिनटों में हो सकती है मौत

दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं जो अपनी खतरनाक विषैली विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध हैं. इनके जहर में इतनी ताकत होती है कि किसी को काटने पर उसे पल भर में मौत हो सकती है. इन जानवरों के जहर का असर इतनी तेजी से होता है कि शिकार की जान जाने में देर नहीं लगती. आइए जानते हैं कुछ ऐसे जहरीले जानवरों के बारे में जिनके काटने से इंसान की जान खतरे में पड़ सकती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दुनिया में कई तरह के खतरनाक और जहरीले जानवर पाए जाते हैं, जिनका जहर इंसान के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इनके जहर का असर इतनी तेजी से होता है कि केवल कुछ मिनटों में ही मौत हो सकती है. आइए जानते हैं दुनिया के पांच सबसे जहरीले जानवरों के बारे में:

1. बॉक्स जेलीफिश

बॉक्स जेलीफिश, जिसे "क्यूबोमेडुसा" भी कहा जाता है, दुनिया का सबसे जहरीला समुद्री जीव है. इसके जहर में मौजूद टॉक्सिन इंसान के दिल और तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है. इसका डंक इतने तेज़ी से असर करता है कि व्यक्ति की मौत कुछ मिनटों में हो सकती है. इसके संपर्क में आने से इंसान की सांसें रुक सकती हैं और दिल की धड़कन रुकने का खतरा होता है.

2. इनलैंड टैक्सास (Inland Taipan)

इन्हें "ऑस्ट्रेलियाई ब्लैक स्नेक" भी कहा जाता है. इनका जहर इतना ताकतवर होता है कि एक बार काटने पर इंसान की जान सिर्फ 30 मिनट के भीतर जा सकती है. इनलैंड टैक्सास का जहर तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और रक्त जमने की प्रक्रिया को रोकता है. इसका जहर इतनी तेजी से असर करता है कि बिना इलाज के शिकार की मौत निश्चित है.

3. किंग कobra

किंग कobra दुनिया की सबसे बड़ी विषैली सांपों में से एक है. इसका जहर तंत्रिका तंत्र को पंगु बना देता है, जिससे शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं. अगर इसका शिकार इंसान हो, तो मृत्यु का खतरा बहुत तेज़ी से बढ़ सकता है. किंग कobra का जहर तंत्रिका तंत्र को बाधित करने के कारण शिकार की मौत कुछ घंटों में हो सकती है.

4. ऑस्ट्रेलियाई पंख वाला अजगर (Sydney Funnel-web Spider)

यह मकड़ी ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है और इसका जहर बहुत खतरनाक होता है. इसकी काटने के बाद व्यक्ति को तत्काल इलाज की आवश्यकता होती है, अन्यथा शरीर के अंग फेल हो सकते हैं. इस मकड़ी के जहर में मौजूद टॉक्सिन इंसान के तंत्रिका तंत्र को पूरी तरह से प्रभावित कर देता है, जिससे मौत का खतरा बढ़ जाता है.

5. ब्लैक मंबा

ब्लैक मंबा भी एक विषैला सांप है जो अफ्रीका में पाया जाता है. इस सांप का जहर इतना तेज़ी से फैलता है कि यदि किसी इंसान को काट लिया जाए और तुरंत इलाज न मिल सके तो मृत्यु का खतरा बढ़ सकता है. इसका जहर तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है और शिकार को सांस लेने में कठिनाई होने लगती है, जिससे कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है.

calender
25 March 2025, 06:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो