Viral Video: काले कुत्ते ने किया कुछ ऐसा जिसे देख चकरा जाएगा माथा, यूजर ने लिखा- कलुओं ने इतिहास...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ कुत्तों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा हैं. उनमें से एक काला कुत्ता हैं, जो अपना दिमाग लगाते हुए मेज तक पहुंचने के प्रयास कर रहा है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया हैं जहां कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी डांस का वीडियो तो कभी जुगाड़ करते हुए शख्स का वीडियो वायरल हो जाता है. लोग वायरल होने के लिए कुछ भी अतरंगी वीडियो बनाकर पोस्ट कर देते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर जानवर के भी अद्भुत नज़ारे देखने को मिल जाते हैं. ऐसे में इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आपका भी माथा चकरा जाएगा. 

वायरल वीडियो से मिल रही सीख 

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक छोटी सी मेज के ऊपर कटोरा रखा हुआ है, जिसे पाने के लिए कुछ कुत्तों में मकाबला देखने को मिल रहा है. कुछ जानवरों में इतनी सोच और समझ होती है, जो शायद ही कहीं ओर देखने को मिल जाए. कुछ ऐसा ही इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में काले कुत्ते की मेज तक पहुंचने की कोशिश बाकी कुत्तों से अलग दिख रही है. इससे सीख भी मिल रही है कि स्थिति से निपटने के लिए किस तरह से लगातार काले कुत्ते द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. ये नज़ारा देखने में मजेदार के साथ-साथ आकर्षक है.

वीडियो पर लोगों ने किया रिएक्ट

दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि "जो अलग सोचेगा, उसे ही सफलता मिलेगी" बता दें कि इस वीडियो को 99 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, वीडियो को 4,159 लोगों ने लाइक भी किया है. इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- "अलग सोचने वाले को कितना कष्ट होता है वो ब्लैक डॉग ही समझ रहा होगा कि हमको कितना कष्ट से खाने को मिला है सोचने में कोई बुराई नहीं है but अपने आप को परखिए उसके बाद फैसला कीजिए."
वहीं, किसी अन्य यूजर ने कमेंट किया- "इतिहास गवाह है कलुओं ने इतिहास रचा है
 

calender
16 November 2024, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो