झांसी में मानवता शर्मसार, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को घसीटा गया, Video वायरल

9 सेकेंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शव के पैरों पर कपड़ा बंधा हुआ है और दो लोग उस कपड़े के सहारे शव को जमीन पर घसीटते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पोस्टमार्टम कराने की एक प्रक्रिया है. इसके लिए पुलिस व्यवस्था में शव को सीलबंद कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जाता है

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया है. इस वीडियो में दो लोगों को एक युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने एक बार फिर शवों के साथ होने वाले अमानवीय व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

9 सेकेंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शव के पैरों पर कपड़ा बंधा हुआ है और दो लोग उस कपड़े के सहारे शव को जमीन पर घसीटते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पोस्टमार्टम कराने की एक प्रक्रिया है. इसके लिए पुलिस व्यवस्था में शव को सीलबंद कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जाता है और पोस्टमार्टम के बाद शव को सीलबंद कर पुलिस के सुपुर्द या परिजनों के सुपुर्द किया जाता है.

इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए। सभी का कहना है कि शव के साथ कोई इस तरह की अमानवीयता कैसे कर सकता है? शव को भी सम्मान के साथ अंतिम प्रक्रिया तक पहुंचने का हक होना चाहिए. लेकिन वीडियो में लोग जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, वह शव को किसी ट्रॉली बैग की तरह खींच रहे हैं. 

प्रशासन का रवैया

इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है. उन्होंने स्टाफ से इस बारे में बातचीत की है और बताया गया है कि यह वीडियो पुराना है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है.

 

पुलिस जांच

झांसी के क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि यह वीडियो कब और कहां का है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी ऐसे वीडियो सामने आए थे और उन पर कानूनी कार्रवाई की गई थी.

पहले भी दर्ज हो चुका है मामला

चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो में नजर आने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हो चुका है. उस मामले में झांसी के सीएमओ ने शिकायत की थी, जिसमें शव को गाड़ी से नीचे पटकने का वीडियो वायरल हुआ था.

calender
07 January 2025, 11:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो