पिशाचिनी पर आया लड़के का दिल, डरावनी भूतनी से कर ली शादी

एक लड़के का दावा है कि उसने एक 'रियल लाइफ वैम्पायर' से शादी की है. यूट्यूब पर अनोखे कपल की स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें महिला का कहना है कि धूप में निकलते ही उसकी त्वचा जलने लगती है और वह कमजोर हो जाती है. इसके बाद वह अपने पति से एनर्जी लेती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आपने वैम्पायर से जुड़ी कई फिल्में देखी होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि असल जिंदगी में भी वैम्पायर होते हैं? आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे जो खुद को असली वैम्पायर मानती है. इस महिला के दांत पिशाचों की तरह बाहर की ओर निकले हुए हैं और वह कहती हैं कि धूप में निकलने पर वह कमजोर महसूस करने लगती हैं. जब उन्हें ताकत की जरूरत होती है, तो वह अपने पति से ऊर्जा लेती हैं.

इस महिला का नाम है हेली. उसने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड जीन से शादी की. हालांकि, जीन के दोस्तों ने हेली के बारे में जानने के बाद उनका रिश्ता तोड़ लिया. लेकिन हेली का कहना है कि जीन को पहले से ही टिकटॉक पर पता था कि वह एक असली वैम्पायर हैं. हेली पिशाचों की तरह खून नहीं पीतीं, लेकिन उन्हें खून जैसे रंग वाला सॉस पीना बहुत पसंद है. 

लड़के ने ‘भूतनी’ से रचाई शादी

यह अनोखा कपल हाल ही में "लव डोंट जज" शो में नजर आया. जीन ने बताया कि पहले उन्हें हेली की लाइफस्टाइल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन साथ रहने के बाद उन्होंने जाना कि हेली अपनी वैम्पायर लुक के बारे में कितनी गंभीर हैं. जीन का कहना है कि हेली यह सब सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए नहीं करतीं, बल्कि उन्हें सच में लगता है कि वह एक असली वैम्पायर हैं.

खुद को बताती है रियल लाइफ ‘पिशाच’

हेली का दावा है कि जब वह धूप में बाहर निकलती हैं, तो वह बहुत कमजोर महसूस करने लगती हैं. उनकी त्वचा जलने लगती है और उन्हें चक्कर, मितली, और चिड़चिड़ापन भी महसूस होता है. इस दौरान उन्हें अपनी ऊर्जा की बहुत जरूरत होती है, जो वह अपने पति से लेती हैं. वह कहती हैं कि जब वह सार्वजनिक जगहों पर ऐसा करती हैं, तो लोग हैरान हो जाते हैं.

शरीर से ऊर्जा लेने की सहमति

हेली का कहना है कि शादी से पहले जीन ने उन्हें अपने शरीर से ऊर्जा लेने की सहमति दी थी. हालांकि, वह उनका खून नहीं चूसतीं, बल्कि सीधे बैठकर उनसे ऊर्जा लेती हैं. जीन का कहना है कि हेली के साथ रहने के बाद उनके दोस्तों ने उनसे दूरी बना ली. वह कहते हैं कि जब भी वह अपनी पत्नी के बारे में लोगों को बताते हैं, तो लोग उन्हें अजीब सवाल पूछते हैं.

calender
20 December 2024, 11:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो