ATM से 500 रुपए निकालने गया था लड़का, जब देखा बैंक बैलेंस तो उड़ गए होश

Bihar Fruad News: मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना में एक छात्र 5 घंटे के लिए करोड़पति बन गया. 9वीं कक्षा का ये छात्र जब एटीएम से 500 रुपए निकालने पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट में तो 87 करोड़ 65 लाख रुपए. इस घटना से न सिर्फ छात्र और उसका परिवार शौक हैं, बल्कि स्थानीय बैंक और साइबर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Fruad News: मुजफ्फरपुर में एक छात्र के साथ ऐसा वाकया हुआ कि सुनने वाले भी हैरान रह गए. 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला यह छात्र जब महज 500 रुपये निकालने बैंक गया, तो उसे पता चला कि उसके खाते में 87 करोड़ 65 लाख रुपए जमा हैं. 

यह घटना जिले के सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी गांव की है. छात्र और उसके परिवार वाले इस पूरी घटना से हैरान और परेशान हैं. घटना ने न केवल छात्र और उसके परिवार को चौंकाया, बल्कि स्थानीय बैंक और साइबर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. 

खाते में थे करोड़ों रुपए

चंदन पट्टी गांव का रहने वाला सैफ अली अपने निजी काम से 500 रुपये निकालने के लिए साइबर कैफे गया था. जब उसने अपना बैलेंस चेक कराया तो उसके खाते में 87 करोड़ 65 लाख रुपये शो हो रहे थे. यह देखकर सैफ और साइबर कैफे का मालिक दोनों हैरान रह गए. दोनों ने इसे तकनीकी गड़बड़ी समझकर दोबारा चेक किया, लेकिन फिर वही बैलेंस दिखाई दिया.

मां को दी जानकारी

घर लौटने पर सैफ ने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी. मां ने यह बात गांव के अन्य लोगों को बताई. इसके बाद छात्र अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाने के लिए सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) पहुंचा. लेकिन तब तक खाते से वह राशि वापस जा चुकी थी और मूल बैलेंस 532 रुपये ही रह गया था.

बैंक ने फ्रीज किया खाता

बैंक को जब इस गड़बड़ी की जानकारी हुई, तो उन्होंने सैफ के खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया. छात्र और उसके परिवार ने इस मामले की अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है.

साइबर फ्रॉड का शक

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और साइबर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साइबर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि ऐसा मामला अक्सर साइबर फ्रॉड से जुड़ा होता है. हो सकता है कि छात्र के खाते का इस्तेमाल किसी फ्रॉड ने किया हो. फिलहाल छात्र या उसके परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. अगर वे शिकायत करेंगे, तो साइबर पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी.

calender
18 December 2024, 08:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो