बस के टायर में हवा भर रहा था लड़का, अचानक हुआ इतना तेज धमाका कि हवा में उछल गया, Video देख दहल जाएगा दिल
बस के टायर का पंक्चर ठीक करते हुए ऐसा हादसा हुए कि पास में खड़ा मेकैनिक बुरी तरह से घायल हो गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कर्नाटक के उडुपी जिले में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देख लोग सन्न रह गए. दरअसल, एक मेकैनिक स्कूल बस के टायर का पंक्चर ठीक कर रहा था. इसी दौरान बस का टायर फट गया. जिससे पास में खड़ा मेकैनिक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना उडुपी के कोटेश्वर नेशनल हाईवे 66 के पास की बताई जा रही है.
घटना का वीडियो पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सड़क किनारे एक पंचर की दुकान पर एक मैकेनिक को बस के टायर की जांच और मरम्मत करते हुए देखा जा सकता है। टायर में हवा भरते समय वो अचानक ही फट जाता है.
A chilling video of a man being tossed in air in a tyre burst from #Udupi, #Karnataka is going viral on the internet. It records the moment when a roadside tyre shop mechanic was inspecting and fixing a school bus' tyre. When the man was repairing puncture of the tyre, it tore… pic.twitter.com/0XkFZRGJq6
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) December 23, 2024
टायर फटते ही उड़ गया मेकैनिक
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है. जब 19 वर्षीय अब्दुल रजीद नाम का मैकेनिक एक निजी स्कूल बस के टायर में पंक्चर ठीक कर रहा था. पंक्चर ठीक करने के बाद अब्दुल ने टायर में हवा भरना शुरू कर दिया. जैसे ही वह टायर में हवा भरकर खड़ा हुआ अचानक टायर किसी बम की तरह फट गया. टायर के फटने से धमाका इतना जोरदार हुआ कि अब्दुल उड़ गया और कई फीट ऊपर उछलकर नीचे गिरा. इस दुर्घटना में अब्दुल बुरी तरह से घायल हो गया और उसके हाथ की हड्डी टूट गई. वहां पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल अब्दुल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया.