मंडप में सज-धजकर बैठी रही दुल्हन, वॉशरूम गए दूल्हे का किया इंतजार, फिर जो हुआ... चौंक जाएंगे आप!
Viral news: दिल्ली के साहिबाद से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. जहां शादी के दौरान दुल्हन मंडप पर तैयार होकर बैठी हुई थी. लेकिन बार-बार दूल्हा मंडप से उठकर बाथरूम जा रहा था. तभी दुल्हन को उसपर शक हुआ तो उसने परिवार वालों को बताया. जब परिवार दूल्हे को देखने गई तो सच्चाई जानकर हैरान रह गई.
Viral news: शादी हर कपल के लिए बेहद खास मौका होता है. इसके लिए कई महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. कपड़ें खरीदने से लेकर सजावट तक हर चीज की प्लानिंग की जाती हैं. शादी के दिन हर तरफ खुशी का मौहाल होता हैं. लेकिन काफी बार ऐसा होता हैं जब शादी में कुछ ना कुछ गड़बड़ या बवाल हो ही जाता हैं, जिस वजह से शादी कैंसिल हो जाती हैं. एक ऐसा ही वाकया दिल्ली के साहिबाबाद में हुआ.
दूल्हा के बाथरूम जाने पर दुल्हन को हुआ शक
शादी में दुल्हन मंडप में बैठी थी, लेकिन दूल्हा बार-बार बाथरूम जाने के बहाने से गायब हो रहा था. जिसके बाद से दुल्हन और उसके परिवार को शक होने लगा. जिसके बाद दुल्हन ने ही अपने परिवार वालों से कहा कि एक बार दूल्हे को देख कर आए. जिसके बाद उन्हें मालूम पड़ता है कि वो बाथरूम नहीं गया. बाद में पता लगा दूल्हा असल में बाथरूम नहीं बल्कि अपने दोस्तों के साथ दारू पीने के लिए जा रहा था. दूल्हे ने कहा कि वो सच में बाथरूम जा रहा था, लेकिन उसकी बातें कुछ और ही बता रही थी. इस पूरी घटने के बाद शादी की खुशी एक दम से मातम में तब्दील हो गई.
दहेज का भी लगाया आरोप
इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहनाई. लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये शादी टूट जाएगी. घटना होने के बाद से ही दूल्हे का व्यवहार भी बदलने लगा था. इसके साथ ही दुल्हन वालों ने आरोप भी लगाया कि दूल्हा 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहा था. फिर उन्होंने ही शादी के लिए इनकार कर दिया. दोनों साइड से जमकर हंगामा हुआ कि पुलिस को भी वहां पर बुलाना पड़ गया.