Viral News: चेन्नई की रियल एस्टेट कंपनी कासाग्रैंड ने अपने कर्मचारियों के लिए शानदार तोहफा देने का ऐलान किया है. कंपनी अपने 1,000 टॉप परफॉर्मर्स को स्पेन के खूबसूरत शहर बार्सिलोना में एक हफ्ते की ऑल-एक्सपेंसेस-पेड ट्रिप पर भेज रही है.
यह खास इनाम उन कर्मचारियों को दिया जा रहा है, जिन्होंने पिछले साल कंपनी के फाइनेंशियल टारगेट्स को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई है. यह शानदार ट्रिप कंपनी के ‘प्रॉफिट-शेयर बोनांजा’ प्रोग्राम का हिस्सा है, जो पिछले 11 सालों से लगातार चल रहा है.
कंपनी ने बताया कि प्रॉफिट-शेयर बोनांजा प्रोग्राम हर साल आयोजित किया जाता है. इसका मकसद उन कर्मचारियों को पहचान और इनाम देना है, जो कंपनी के विकास में बड़ा योगदान देते हैं. यह प्रोग्राम सभी स्तरों के कर्मचारियों के लिए खुला है, चाहे वे एग्जीक्यूटिव हों या सीनियर लीडरशिप.
कासाग्रैंड ने इस प्रोग्राम की शुरुआत 2013 में की थी, जब 50 कर्मचारियों को सिंगापुर ट्रिप पर ले जाया गया. इसके बाद से कंपनी ने अपने कर्मचारियों को थाईलैंड, दुबई, मलेशिया, लंदन और स्विट्ज़रलैंड जैसी जगहों पर ले जाकर सम्मानित किया. यहां तक कि महामारी के दौरान भी कंपनी ने दुबई और अबू धाबी की यात्रा का आयोजन किया.
2024 में कंपनी अपने टॉप परफॉर्मर्स को बार्सिलोना ले जा रही है. इस यात्रा में मशहूर जगहों जैसे सागरदा फैमिलिया, पार्क गुएल और मोंटजुइक कैसल के दौरे शामिल हैं. इसके अलावा, कर्मचारी बार्सिलोना के खूबसूरत समुद्र तटों पर घूम सकते हैं और वहां का अनुभव ले सकते हैं. कासाग्रैंड ने यह सुनिश्चित किया है कि कर्मचारियों को इस ट्रिप का बेहतरीन अनुभव मिले. यात्रा में फ्लाइट्स, लग्ज़री होटलों में ठहराव, गाइडेड टूर और स्वादिष्ट भोजन का इंतजाम किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह उनके कर्मचारियों की मेहनत का सही सम्मान है. First Updated : Sunday, 24 November 2024