मौत के बाद भी नहीं हटा लड़की की लाश के पास से कुत्ता, पुलिस ने उसकी वफादारी से सुलझाया केस

Murder Mystery: आपने फिल्मों में अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि कैसे वफादार पालतू जानवर बड़े से बड़े केस को सॉल्व करने में मदद कर जाते हैं. लेकिन आज हम जिस घटना की बात करने जा रहे हैं वो कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि असल कहानी है. जहां एक वफादार कुत्ता तमाम कोशिशों के बाद भी अपनी मालिक की लाश के पास से नहीं हिलता. बाद में उसी की मदद से पुलिस लड़की के कातिल का राज सुलझा पाती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Murder Mystery: पालतू जानवरों की वफादारी के कई किस्से आपने सुने और देखे होंगे, लेकिन अमेरिका के टेक्सास में घटी एक घटना ने इंसानी रिश्तों को भी मात दे दी.एक कुत्ते की वफादारी न केवल उसकी मृत मालकिन के प्रति अटूट प्रेम दिखाती है, बल्कि उसकी मदद से पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का रहस्य भी सुलझा लिया.

यह घटना अप्रैल 2023 की है, जब टेक्सास के रॉबिन्सन शहर में जली हुई झाड़ियों के बीच एक महिला की लाश बरामद हुई.इस लाश के पास बैठा सफेद रंग का कुत्ता, जिसे बाद में "टाइटन" के नाम से पहचाना गया, अपनी मालकिन को न्याय दिलाने का जरिया बना.

झाड़ियों में मिली महिला की लाश

5 अप्रैल 2023 को टेक्सास के रॉबिन्सन में खेतों में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली.आग बुझाने के बाद पुलिस को वहां एक महिला की जली हुई लाश मिली.लाश के पास एक सफेद कुत्ता मौजूद था, जो पुलिस को लाश के पास नहीं जाने दे रहा था.लाश के पास एक खाली बंदूक का खोखा भी बरामद हुआ.

कुत्ते की चिप से हुआ खुलासा

पुलिस ने कुत्ते को एनिमल कंट्रोल टीम की मदद से पकड़ा.कुत्ते के ऊपर लगी माइक्रोचिप से पता चला कि उसका नाम टाइटन है और वह 26 वर्षीय महिला मैंडी रोज रेनॉल्ड्स का पालतू कुत्ता था.जांच के बाद मालूम हुआ कि मैंडी की जली हुई लाश वही थी, जो खेतों से बरामद हुई थी. पुलिस ने रेनॉल्ड्स के घर की तलाशी ली, जहां सारा सामान बिखरा हुआ था और उनकी गाड़ी गायब थी.गाड़ी के नंबर को ट्रेस किया गया, जिससे पता चला कि वह विचिटा शहर में है.

चचेरे भाई पर हत्या का शक

8 अप्रैल 2023 को विचिटा पुलिस ने रेनॉल्ड्स की गाड़ी बरामद की.इसे रेनॉल्ड्स का 29 वर्षीय चचेरा भाई डेरेक डेग्नॉल्ट चला रहा था.पुलिस को देखते ही डेग्नॉल्ट भागने लगा, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया.गाड़ी की तलाशी में एक हैंडगन बरामद हुई, जो घटनास्थल पर मिले खोखे से मेल खाती थी.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे सबूत

जांच में पुलिस को पता चला कि डेग्नॉल्ट घटना के एक दिन पहले वॉलमार्ट में फावड़ा, प्लास्टिक का कंटेनर और गैस कंटेनर खरीदता हुआ दिखाई दिया.ये वही सामान थे, जो मैंडी की लाश के पास मिले.फुटेज में टाइटन को भी गाड़ी में देखा गया.

नहीं पता चली हत्या की वजह

पुलिस ने डेग्नॉल्ट को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसने रेनॉल्ड्स की हत्या क्यों की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.रेनॉल्ड्स की मां के मुताबिक, वह इडाहो से सैन मार्कोस आई थी और कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रही थी.

calender
15 November 2024, 09:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो