पतली गली में ड्राइवर ने दौड़ाई Thar, पहले पहले स्टूडेंट को मारी टक्कर, फिर बिजली का पोल तोड़कर फरार, Video वायरल

Sikar Thar incident: हरियाणा के सीकर में कोचिंग सेंटर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक थार गाड़ी का ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा गया. ड्राइवर ने एक स्टूडेंट को टक्कर मारी और बिजली का पोल तोड़कर फरार हो गया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोरी हैं, और लोग हैरान हैं कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sikar Thar incident: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, और अब हरियाणा के सीकर का एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में एक थार गाड़ी के ड्राइवर को पतली गली में बेहद लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. ये घटना सीकर के कोचिंग सेंटर इलाके की बताई जा रही है, जहां ड्राइवर ने पहले एक स्टूडेंट को टक्कर मारी और फिर बिजली का पोल तोड़कर फरार हो गया.

वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. थार की इस अंधाधुंध रफ्तार से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

थार ड्राइवर का बेकाबू आतंक

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार थार गाड़ी पतली गली में प्रवेश करती है. गाड़ी का ड्राइवर गली की परवाह किए बिना उसे लापरवाही से चला रहा है. इस दौरान गाड़ी ने पहले एक स्टूडेंट को टक्कर मारी और फिर पास में लगे बिजली के खंभे को भी तोड़ दिया. इस घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

सीकर के कोचिंग इलाके में दहशत

यह घटना सीकर के कोचिंग सेंटर इलाके की है, जहां हर दिन सैकड़ों छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. ड्राइवर की लापरवाही ने न केवल छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि इलाके के नागरिकों को भी चिंतित कर दिया है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को ट्विटर पर @Zinda_Avdhesh नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा गया, "सीकर के कोचिंग इलाके में हरियाणा नंबरों की एक थार का आतंक...! पहले स्टूडेंट को मारी टक्कर, फिर बिजली का पोल तोड़कर फरार...!" वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से विफल है," जबकि दूसरे ने कहा, "हरियाणा नंबर का यहीं चल रहा है हर जगह, आज सुबह ही करीब 08:10 बजे, आस-पास गणेश मंदिर, झोटवाड़ा से तेज रफ्तार से लहरती हुई एक गाड़ी गुजरी."

सीकर की हालत कोटा जैसी होने की आशंका

कई यूजर्स ने सीकर को लेकर चिंता जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, "जो हाल कोटा का हुआ है, वो कुछ साल में सीकर होगा. पढ़ाई का प्रेशर, अनाधिकृत कैफे, नाइट आउट और नशे ने कोटा की हालत खराब कर दी. अब यही स्थिति सीकर में भी हो सकती है." लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

calender
10 January 2025, 12:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो