Sikar Thar incident: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, और अब हरियाणा के सीकर का एक वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में एक थार गाड़ी के ड्राइवर को पतली गली में बेहद लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है. ये घटना सीकर के कोचिंग सेंटर इलाके की बताई जा रही है, जहां ड्राइवर ने पहले एक स्टूडेंट को टक्कर मारी और फिर बिजली का पोल तोड़कर फरार हो गया.
वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. थार की इस अंधाधुंध रफ्तार से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार थार गाड़ी पतली गली में प्रवेश करती है. गाड़ी का ड्राइवर गली की परवाह किए बिना उसे लापरवाही से चला रहा है. इस दौरान गाड़ी ने पहले एक स्टूडेंट को टक्कर मारी और फिर पास में लगे बिजली के खंभे को भी तोड़ दिया. इस घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
यह घटना सीकर के कोचिंग सेंटर इलाके की है, जहां हर दिन सैकड़ों छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. ड्राइवर की लापरवाही ने न केवल छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि इलाके के नागरिकों को भी चिंतित कर दिया है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @Zinda_Avdhesh नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा गया, "सीकर के कोचिंग इलाके में हरियाणा नंबरों की एक थार का आतंक...! पहले स्टूडेंट को मारी टक्कर, फिर बिजली का पोल तोड़कर फरार...!" वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से विफल है," जबकि दूसरे ने कहा, "हरियाणा नंबर का यहीं चल रहा है हर जगह, आज सुबह ही करीब 08:10 बजे, आस-पास गणेश मंदिर, झोटवाड़ा से तेज रफ्तार से लहरती हुई एक गाड़ी गुजरी."
कई यूजर्स ने सीकर को लेकर चिंता जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, "जो हाल कोटा का हुआ है, वो कुछ साल में सीकर होगा. पढ़ाई का प्रेशर, अनाधिकृत कैफे, नाइट आउट और नशे ने कोटा की हालत खराब कर दी. अब यही स्थिति सीकर में भी हो सकती है." लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. First Updated : Friday, 10 January 2025