सांपों का दुश्मन सिर्फ नेवला नहीं ये 7 पक्षी भी हैं, कोबरा का कोई पैंतरा काम नहीं आता

knowledge story: आइए जानते हैं उस 7 पक्षी के बारे में जो सांपों का शिकार आसानी से कर लेते हैैं. जो जहरीले सांपों का काल बनकर उनको मौत के घाट उतार देते हैं.

calender
1/7

लाल पूंछ वाला बाज

नेवला सांप का बड़ा दुश्मन होता है, ये पुरानी कहावत है. मगर लाल पूंछ वाला बाज जिसे चिकनहॉक कहते हैं. ये इतने खतरनाक होते हैं कि, सांपों को बड़ी आसानी से खा कर जीवित रहते हैं. ये ज्यादातर उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं, ये दिखने में हल्के गहरे या भूरे रंग के होते हैं. इनकी लम्बाई की बात करें, तो करीब 18- 26 इंच होती है.

2/7

ग्रेट ब्लू हेरोन

उत्तरी अमेरिका का ग्रेट ब्लू हेरोन जो कैरेबियन एवं गैलापागोस द्वीप समूह में पाए जाने वाला एक विशाल पक्षी है. इनके मुख बगुले की तरह होते हैं, ये सांपों को बड़े मजे के साथ खाते हैं. दरअसल ये कोबरे का शिकार करने के लिए एक स्थान पर चुपचाप खड़े रहते हैं. जैसे ही उनकी नजर सांप पर जाती है, एक झटके में उसे मुंह के अंदर लेकर दबा लेते हैं.

3/7

बाज और सारस का मिश्रण

एक ऐसा पक्षी जो अफ्रीका में पाया जाता है. जिसका शरीर बहुत ही गठीले बाज और सारस का मिश्रण जैसा दिखता है. ये पैदल चलकर जंगलों में सांपों का शिकार करके भोजन बनाते हैं.

4/7

लॉफ‍िंग फॉल्‍कन

अमेरिका में पाया जाने वाला एक पक्षी जो लॉफ‍िंग फॉल्‍कन जैसी आवाज में बात करता है. इनकी आवाज सुनने के बाद लगता है कि, ये हंस रहे है. वहीं ये सांपों के बड़े दुश्मन की गिनती में आते हैं. ये एक झटके में सांपों को निगल कर भोजन बना लेते हैं.

5/7

उल्लू

उल्लू जिसके सिंग बहुत ही बड़े होते है, जो अमेरिका के जंगलों में नजर आते हैं. जिसको देखते ही सांप भागना शुरू कर देते हैं. ये रात में घूमकर अपना शिकार करते हैं, ये बड़े आराम से सांप, छिपकली को खा लेते हैं.

6/7

ब्राउन स्नेक ईगल

अफ्रीका में पाए जाने वाले ब्राउन स्नेक ईगल जो बड़े शिकारी कहलाते हैं. ये ज्यादातर विषैले सांपों का सेवन करते हैं, जैसे कोबरा, ब्लैक मांबा. ये सांपों को मुंह में पकड़ते ही फाड़ देते हैं.

7/7

मुर्गे

मुर्गे पालतू जानवर होते हैं, मगर ये बहुत आराम से सांप खाना पसंद करते हैं. ये उसे मारने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करते हैं, वहीं अगर सांप छोटा है तो वह निगल सीधा जाते हैं.