शख्स पर चढ़ा जानवर बनने का भूत, अब कुत्ते के बाद बनना चाहता है ये-देखें Video
Viral Video: जापान के टोको नामक इस शख्स ने अपने बचपन के कुत्ते बाने के शोक के चलते लाखों खर्च कर एक कुली ब्रीड का एक कॉस्ट्यूम डिजाइन करवाकर कुत्ते जैसी लाइफ जीना शुरू की थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें ये शख्स के व्हाइट ब्लैक कुत्ते वाली कॉस्ट्यूम में दिखाई दे रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी व्यक्ति का वीडियो सुर्खियां बटोरने का काम करता है. लोगों के अजीबो-गरीब शौक कभी-कभी आपको हंसाने का काम करते हैं, कभी गुस्सा दिलाने का और कभी तो आपको हैरानी में डाल देते हैं. इस दौरान कुछ महीने पहले जापान के एक व्यक्ति के अजीबोगरीब शौक के एक वीडियो ने लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने का काम किया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था.
जापान के टोको नामक इस शख्स ने अपने बचपन के कुत्ते बाने के शोक के चलते लाखों खर्च कर एक कुली ब्रीड का एक कॉस्ट्यूम डिजाइन करवाकर कुत्ते जैसी लाइफ जीना शुरू की थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें ये शख्स के व्हाइट ब्लैक कुत्ते वाली कॉस्ट्यूम में दिखाई दे रहा है और कुत्तों जैसी हरकतें भी करता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में अब इस शख्स ने दूसरा जानवर बनाने की इच्छा जताई है.
अब दूसरा जानवर बनने जताई की इच्छा
टोको ने अपना बॉर्डर कुली कॉस्ट्यूम ‘जेपेट’ नाम की एक जापानी कंपनी से डिजाइन करवाया है, जो फिल्मों के लिए मूर्तियां और मॉडल बनाती है. उन्होंने कॉस्ट्यूम पर 13 लाख रुपये से अधिक खर्च कर बनवाया है. इस दौरान यह शख्स कुत्ते का कॉस्ट्यूम पहनकर एक कुत्ता बन चारों पैरों पर घूमता है, भौंकता है, अपने पेट पर गुदगुदी चाहता है, पिंजरे में झपकी लेता है, और यहां तक कि पट्टे पर गली-मोहल्लों के अलावा पार्क में सैर भी करता है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि शख्स का मन कुत्ता बने रहने से भर गया है. क्योंकि उसने दूसरा जानवर बनाने की इच्छा जताई है.
おさんぽいこ? pic.twitter.com/fRm8MYO2eu
— トコ(Toco) (@toco_eevee) May 17, 2024
अब कौन सा जानवर बनेंगे टोको?
लोकल न्यूजपेपर वानकोल के अनुसार, इस शख्स ने इन चार जानवरों के बनने के लिए सहमति जताई है. टोको ने कहा, "मैं एक और कुत्ता, पांडा या भालू बन सकता हूं. लोमड़ी या बिल्ली भी अच्छी होंगी, लेकिन आकार में वे इतनी छोटी होती हैं कि किसी मनुष्य के लिए उनमें जिंदगी बिताना मुश्किल है. पर किसी दिन एक और जानवर जरूर बनना चाहूंगा."