Viral Video: ग्रेट खली ने साधू को शिखा से उठा दिखाई ताकत 

बागेश्वर धाम में द ग्रेट खली ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। उन्होंने एक साधू शिखा से उठाया तो सब हैरान रह गए. हालांकि इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो को देखने को बाद लोगों अलग तरह के प्रतीक्रिया दे रहे हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

ट्रैडिंग न्यूज. बागेश्वर धाम पहुंचे ग्रेट खली का एक ऐसा वीडियो बायरल हुआ है जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. दरअसल बागेश्वर द ग्रेट खली ने एक साधु को शिखा से उठाकर सबको हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर बायरल वीडियो में खली की ताकत की खूब चर्चा हो रही है. 

सनातन पदयात्रा में खली की भागीदारी

बागेश्वर धाम की ओर से आयोजित 160 किलोमीटर लंबी सनातन एकता पदयात्रा में द ग्रेट खली भी शामिल हुए। इस पदयात्रा का नेतृत्व बागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया। यात्रा छतरपुर से ओरछा तक आयोजित की गई, जिसमें हजारों साधु-संत, राजनेता, बॉलीवुड हस्तियां और खिलाड़ी शामिल हुए। इसी यात्रा के दौरान मंच पर एक साधु ने खली से कहा कि वे उन्हें उनकी शिखा से उठाकर दिखाएं। साधु की इस अनोखी मांग पर खली मुस्कुराए और एक ही हाथ से उनकी शिखा पकड़कर उठा लिया।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी रह गए हैरान

इस अद्भुत घटना को देखकर बागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी आश्चर्यचकित रह गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि खली, साधु और शास्त्री जी मंच पर खड़े हैं। खली द्वारा साधु को उठाने के बाद वहां मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। इस नजारे को देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए।

हस्तियों का जमावड़ा

पदयात्रा में खली के अलावा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, राजनेता कैलाश विजयवर्गीय और अन्य नामी हस्तियों ने भी भाग लिया। यह यात्रा भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की एकता को समर्पित थी। बागेश्वर धाम में हर ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, और इस आयोजन ने सनातन धर्म की परंपराओं को एक नई ऊर्जा दी।

वीडियो बना इंटरनेट पर चर्चा का विषय

खली की ताकत की वैसे ही सारे तारीफ करके हैं कि उन्होंने WWW में बड़े-बड़े पहलानों को हराकर देश का नाम रोशन किया है. अब उनके कारण बागेश्वर धाम फिर चर्चा में आ गया है. 

calender
27 November 2024, 01:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो