दहेज की भूख में अंधा हुआ दूल्हा! शादी से पहले ही मचाया बवाल, Viral Video देख भड़क उठे लोग 

सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा कम दहेज मिलने पर शादी से इनकार कर देता है और बच्चों की तरह पांव पटक-पटककर हंगामा करता है. वीडियो में देखा गया कि शादी की रस्में चल रही थीं, लेकिन जैसे ही दूल्हे को उम्मीद से कम दहेज मिला, उसने माला फेंक दी और ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा कि वो शादी नहीं करेगा. परिजन उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधने जा रहे एक दूल्हे ने सिर्फ इसलिए हंगामा खड़ा कर दिया क्योंकि उसे उम्मीद के मुताबिक दहेज नहीं मिला. यह घटना किसी तिलक समारोह की लग रही है, जहां सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन अचानक दूल्हे का गुस्सा फूट पड़ा. वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोगों का गुस्सा इस गैरजिम्मेदाराना हरकत पर फूट रहा है.

यूजर्स इस सोच को समाज के लिए सबसे बड़ी बीमारी बता रहे हैं, और दहेज मांगने वाले लड़के पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा बच्चों की तरह पांव पटकता है, माला फेंकता है और चिल्ला-चिल्लाकर शादी से इनकार करता है. यह घटना सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि समाज को आईना दिखाने वाला दृश्य बन गई है.

बच्चों की तरह बर्ताव करता दिखा दूल्हा

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खूबसूरत माहौल के बीच शादी की रस्में चल रही थीं. लेकिन तभी दूल्हा भड़क गया और गुस्से में आकर माला नीचे फेंक दी. वह जोर-जोर से बोलने लगा “मुझे ये शादी नहीं करनी, मुझे दहेज नहीं मिला.” वह पांव पटकता है, हाथ झटकता है और बच्चों जैसी जिद करने लगता है. वहां मौजूद लोग उसे समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता.

परिजन भी रह गए दंग

रिश्तेदारों ने काफी देर तक दूल्हे को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार परिजन उसे एक कमरे में भेज देते हैं ताकि माहौल थोड़ा शांत हो सके. वीडियो से यह भी स्पष्ट है कि दूल्हे की जिद्द से लड़की वालों के परिवार पर शर्मिंदगी का माहौल बन गया.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. यूजर्स ने कहा, 'अभी से इतना गुस्सा, आगे क्या करेगा?'. दहेज मांगने वालों को तुरंत जेल भेजना चाहिए. शादी से पहले ही असली चेहरा सामने आ गया, लड़की वालों की किस्मत बच गई.  

समाज के लिए चेतावनी है यह वीडियो

यह वीडियो सिर्फ एक ट्रेंडिंग कंटेंट नहीं, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी है कि दहेज जैसी बीमार सोच आज भी लोगों के अंदर ज़िंदा है. शादी जैसे रिश्ते को सौदे की तरह देखना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इंसानियत के खिलाफ भी है.

calender
15 April 2025, 02:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag