score Card

'चोली के पीछे क्या है' गाने पर दूल्हे ने किया डांस, गुस्से में ससुर ने कैंसिल कर दी शादी

दिल्ली में एक शादी में दूल्हे का डांस इतना महंगा पड़ गया कि उसकी शादी ही टूट गई. दूल्हा दोस्तों के कहने पर 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर नाच रहा था, जिसे देखकर दुल्हन के पिता को गुस्सा आ गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

शादी का दिन हर इंसान के लिए खास होता है, और लोग इसे यादगार बनाने के लिए कई इंतजाम करते हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. लेकिन दिल्ली में एक दूल्हे के लिए यह खास दिन भारी पड़ गया, और उसकी शादी टूट गई.

खबर के मुताबिक, दूल्हे के दोस्त शादी में बारात के साथ पहुंचे थे. दोस्तों ने दूल्हे से बॉलीवुड के हिट गाने "चोली के पीछे क्या है" पर डांस करने की जिद की. दूल्हा अपने दोस्तों की जिद के सामने नहीं टिक पाया और डांस करने लगा. लेकिन यह नजारा दुल्हन के पिता को बिल्कुल पसंद नहीं आया.

दूल्हे का मजाक उड़ाया गया

दूल्हे को डांस करते हुए देखकर बाराती और मेहमान उसका मजाक उड़ाने लगे, जिससे दुल्हन के पिता को यह बहुत अपमानजनक लगा. उन्हें दूल्हे का डांस इतना खराब लगा कि उन्होंने शादी को ही रद्द कर दिया. यह घटना 16 जनवरी की है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला

दुल्हन के पिता ने कहा, "इस तरह की हरकत से लोग हमारे परिवार का सम्मान उड़ा देंगे." दुल्हन ने यह सुनकर रोना शुरू कर दिया, जबकि दूल्हा अपने ससुर को मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन दुल्हन के पिता ने किसी की नहीं सुनी और शादी रद्द कर दी.

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहला मामला नहीं है जब शादी कैंसिल हुई हो. पिछले महीने उत्तर प्रदेश के चंदौली से भी एक ऐसा मामला सामने आया था. वहां दूल्हा शादी में खाने की देरी से इतना गुस्से में आ गया कि उसने शादी तोड़ दी और उसी दिन रिश्तेदार की लड़की से शादी कर ली.

calender
03 February 2025, 01:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag