Viral News: इंस्टाग्राम पर शुरू हुई प्यार की कहानी ने पंजाब के युवक के लिए सपने जैसा लगने वाला रिश्ता कड़वे धोखे में बदल दिया. दुबई में मजदूरी करने वाले दीपक ने तीन साल तक मनप्रीत कौर नाम की लड़की से ऑनलाइन डेटिंग करने के बाद शादी का फैसला किया. लेकिन जब 150 मेहमानों के साथ बारात लेकर वह पंजाब पहुंचा, तो न दुल्हन मिली और न शादी का वेन्यू.
24 वर्षीय दीपक की मुलाकात तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर से हुई. दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. मनप्रीत ने खुद को वकील बताया और दीपक के परिवार से फोन पर बात भी की.
6 दिसंबर को शादी के लिए मोगा में 'रोज गार्डन पैलेस' नाम के स्थान तय किया गया. लेकिन जब बारात वहां पहुंची, तो पता चला कि ऐसा कोई स्थान मौजूद ही नहीं है. दुल्हन और उसके परिवार का कोई अता-पता नहीं था.
दीपक ने मनप्रीत को बार-बार कॉल किया. शुरुआत में उसने जवाब दिया और कहा कि उसके रिश्तेदार बारात को वेन्यू तक ले जाएंगे. लेकिन शाम तक इंतजार करने के बाद फोन बंद हो गया.
निराश दीपक और उसके परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. दीपक ने बताया कि उसने मनप्रीत को 50,000 रुपये भी दिए थे. ये पैसे शादी के खर्चे के लिए मांगे गए थे.
दीपक के पिता प्रेम चंद ने कहा कि उन्होंने मनप्रीत की मां से बात करने के बाद शादी तय की थी. उनका कहना है कि बारात में 150 लोगों को लाने का दबाव बनाया गया था, जिससे उन्हें काफी खर्च उठाना पड़ा. First Updated : Saturday, 07 December 2024