Viral video: दूल्हे ने 'पियक्कड़' दोस्तों संग गटक ली शराब, फिर उछाली आरती की थाली... नौटंकी देख दुल्हन की मां ने निकाली हेकड़ी!
Viral video: बेंगलुरु में एक शादी समारोह में दूल्हे और उसके दोस्तों की शराब पीकर बदसलूकी के कारण लड़की की मां ने शादी तोड़ दी और बारात को बिना फेरे लौटा दिया. दूल्हे और उसके साथियों ने आरती की थाली उछालकर हंगामा किया, जिससे लड़की के परिवार ने ये फैसला लिया.
Viral video: बेंगलुरु में एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां दूल्हे और उसके दोस्तों की शराब पीकर की गई बदसलूकी ने शादी को टूटने पर मजबूर कर दिया. दूल्हा और उसके साथी नशे में धुत होकर शादी की रस्में भूल गए और ऐसी हरकतें कीं, जिससे लड़की के परिवार ने शादी तोड़ दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो को एक्स अकाउंट @kalamkeechot पर शेयर किया गया है.
आरती की थाली फेंककर मचाया हंगामा
वायरल वीडियो में दूल्हे और उसके दोस्तों ने फिल्मी अंदाज में आरती की थाली उछाल दी और नशे में अशोभनीय व्यवहार किया. उनके इस व्यवहार ने शादी को मजाक बना दिया. लड़की की मां ने इस घटना को देखकर तुरंत शादी रोकने का फैसला लिया और दूल्हे की बारात को बिना फेरे वापस भेज दिया.
बेंगलुरु में बारात को बेरंग लौटना पड़ा
— कलम की चोट (@kalamkeechot) January 9, 2025
कारण: दुल्हे एंव दोस्तों का शराब पीकर मनमानी करना, आरती की थाली फिल्मी तरीके उछालना, दूल्हे एंव दोस्तों को जो नशे में धूत थे, बड़े बाप की औलाद होने का गुरुर-घमंड, सब एक झटके में चकनाचूर हो गया। बारात को बिन फेरे लौटना पड़ा, लड़की की मांँ… pic.twitter.com/1jqdX5fyqP
मां का निर्णायक कदम
लड़की की मां ने नशे में धुत दूल्हे और उसके दोस्तों की हरकतों से आहत होकर बारातियों से कहा कि अगर अभी से ऐसे तेवर हैं, तो आगे मेरी बेटी का भविष्य क्या होगा? उन्होंने शादी की रस्में रोक दी और विनम्रता से बारात को लौटने के लिए कह दिया. यह कदम उनके साहस और बेटी के सम्मान के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है.