Wedding viral video: विंटर सीजन में शादियों का बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है. हमारे देश में इस साल 48 लाख शादियां होने की उम्मीद जताई गई, जिन पर करीब 6 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, शादियों का सीजन चल रहा है तो सोशल मीडिया पर शादी की वीडियो वायरल ना हो, ये कैसे हो सकता है. इन वीडियो में कभी दुल्हन की डोली, तो कभी बारात के अनोखे वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
हाल ही में एक पंजाबी शादी का वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में दूल्हा अपनी बारात में अपने पालतू डॉगी को शाही अंदाज में लेकर आता है. खास बात ये है कि उसने अपने डॉगी को रानी कलर का लहंगा पहनाया और शाही बग्गी पर उसे गोद में उठाकर जमकर डांस किया.
वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा अकेले नहीं, बल्कि अपने रिश्तेदारों के साथ बग्गी पर धूम-धड़ाका कर रहा है. बारात में यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग झूम उठे. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.
इस वायरल वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग दूल्हे की इस अनोखी हरकत पर प्यार बरसा रहे हैं. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "जो इंसान अपने पालतू जानवर से इतना प्यार करता है, वो अपनी पत्नी को कितना प्यार करेगा" दूसरे ने कहा, "किस्मत वाली है वो लड़की जिससे इस शख्स की शादी हुई है"
वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, "दूल्हा अपने डॉगी को गोद में नचाने लगा, लगता है इनके यहां दुल्हन को गोद में नचाने का रिवाज है."
First Updated : Thursday, 05 December 2024