'ये तो फ्री में भी महंगी', अपनी ही दुल्हन को बेचने निकला दूल्हा, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Groom viral video bride handcart prank wedding funny news: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हाथ ठेले पर बिठाकर घुमा रहा है. क्या ये मज़ाक है या कुछ और? देखिये ये अनोखा वीडियो!

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Groom viral video bride handcart prank wedding funny news: शादी के बाद लड़का-लड़की दोनों एक-दूसरे के बारे में बहुत पजेसिव हो जाते हैं. हर कदम सोच-समझ कर उठाते हैं. आजकल तो शादियां काफी सोच-समझ कर की जाती हैं, और हर परिवार अपनी बेटी के लिए सबसे अच्छा लड़का तलाशता है. लेकिन कभी-कभी सब कुछ प्लान के मुताबिक नहीं होता. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की एक अजीब हरकत देख लोग हैरान हो गए हैं.

हाथ ठेले पर दुल्हन को बैठा कर सड़क पर घूम रहा था दूल्हा  

Instagram पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी नवविवाहिता को हाथ ठेले पर बैठाकर सड़क पर ले जाता हुआ दिखता है. वह ठेले को धक्का देता है, फिर उसे खींचता है और कभी पैडल मार कर आगे बढ़ता है. वह काफी दूर तक यह सब करता है, जबकि दुल्हन आराम से बैठी होती है.

क्या दुल्हन को बेचने निकला है दूल्हा?  

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक शख्स ने लिखा, "भाई, ये तो अपनी नई-नवेली दुल्हन को बेचने निकल पड़ा है." दूसरे ने डिस्काउंट रेट के बारे में पूछा, तो एक और यूजर ने कहा, "यह तो फ्री में भी महंगी है." वहीं एक और ने लिखा, "इन दोनों को देखकर लगता है कि यह एक प्रैंक वीडियो है. लोग रील बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं."

calender
04 January 2025, 06:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो