Viral Video: एक मां की बेबसी पर गार्ड ने दिखाई इंसानियत, दूध लेने गई तो अचानक चल पड़ी ट्रेन, फिर जो हुआ...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो सभी को भावुक कर देने वाला है. एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में कहा गया कि एक महिला अपने बच्चे के लिए दूध खरीदने के लिए ट्रेन से नीचे उतरी, लेकिन इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी.

calender

इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कुछ पोस्ट लोगों को हंसाते हैं, तो कुछ भावुक कर जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपकी आंखें नम कर सकता है. 

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में एक महिला रोने की स्थिति में ट्रैक के पास खड़ी हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी ट्रेन छूट गई है. जिस वजह से उसके चेहरे पर उदासी देखी जा रही है. हालांकि, तभी वहां पर गार्ड आ जाता है और ट्रेन रुकवाने का इशारा करता है. जिसके बाद महिला तेजी से अपने कोच की तरफ भागती है. वीडियो पर लिखा गया है- 'एक मां दूध खरीदने गई थी और ट्रेन शुरू हो गई. गार्ड ने देखा और ट्रेन को रोका.'

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हर दूसरा व्यक्ति शेयर कर रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया- अच्छा हुआ गार्ड ने देख लिया, नहीं तो एक बच्चा अपनी मां से बिछड़ जाता. दूसरे यूजर ने लिखा- गार्ड साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद. तो वहीं, तीसरे यूजर ने सलाह दी- ऐसी स्थिति में तुरंत चैन खींचें. 

बता दें कि ये वीडियो @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि एक मां दूध लेने गई तभी ट्रेन चल पड़ी। गार्ड ने देखा और तभी ट्रेन रुकवाई. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे हजारों बार शेयर किया गया है. 
  First Updated : Friday, 10 January 2025