Video: अजगर के शिकंजे में जंगल का राजा, हैरान कर देगा ये नजारा
Python attacks Lion: सोशल मीडिया पर वायरल एक चौंकाने वाले वीडियो में, एक विशाल अजगर को शेर की गर्दन दबोचते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने साबित किया है कि जंगल में हर जीव अपनी ताकत के दम पर अपनी जगह के लिए लड़ने को तैयार है.
Python attacks Lion: जंगल की दुनिया में शेर की दहाड़ और उसकी शिकार करने की ताकत किसी से छिपी नहीं है. अपनी ताकत और हुकूमत के दम पर शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस धारणा को चुनौती देता नजर आ रहा है. इस चौंकाने वाले वीडियो में एक विशाल अजगर शेर की गर्दन को दबोचता दिख रहा है.
यह नजारा देखना जितना हैरान करने वाला है, उतना ही खतरनाक भी. यह वीडियो यह साबित करता है कि जंगल में हर कोई ताकतवर है और अपनी जगह के लिए लड़ने को तैयार. वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
The king of the jungle, the lion, has been captured by a python
— VISUAL NATURA (@VISUALNATURA) December 12, 2024
That is why there is a saying that in bad times, a man sitting on a camel gets eaten by a dog
pic.twitter.com/5e4KmrTEFd
अजगर के शिकंजे में फंसा शेर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय अजगर शेर की गर्दन को अपनी ताकत से जकड़ लेता है. शेर, जिसे आमतौर पर कोई चुनौती नहीं देता, इस बार अजगर के सामने घुटने टेकता नजर आया. अजगर ने इतनी तेजी से शेर की गर्दन दबोची कि जंगल के राजा को संभलने का मौका भी नहीं मिला.
शेर की दहाड़ पर भारी पड़ा अजगर का वार
अजगर का हमला इतना अप्रत्याशित और जोरदार था कि शेर समझ ही नहीं पाया कि उसके साथ क्या हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर ने अपनी पकड़ इतनी मजबूत बना ली कि शेर चाहकर भी खुद को छुड़ा नहीं सका.
लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को @VISUALNATURA नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "जंगल के राजा शेर को अजगर ने पकड़ लिया है. इसीलिए कहावत है कि बुरे वक्त में ऊंट पर बैठे आदमी को कुत्ता खा जाता है." इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे जंगल के संतुलन का उदाहरण बताया, तो किसी ने इसे शेर की हार के तौर पर देखा.