मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में जान कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां के एक युवक ने 250 किलोमीटर का सफर ट्रेन के नीचे पहियों के बीच में छिपकर तय किया. आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया है.
घटना इटारसी से जबलपुर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस की है,जिसमें एक व्यक्ति ने पूरा सफर ट्रेन के पहिए के पास बैठकर तय किया. खुलासा तब हुआ जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के आउटर पर पहुंची. इस दौरान रेल कर्मचारी जब एस-4 कोच के पास जांच कर रहे थे,तभी उनकी नजर कोच के नीचे लेटे एक व्यक्ति पर पड़ी.
बिना टिकट ट्रेन के नीचे तय कर लिया सफर
बताया जा रहा है कि युवक के पास ट्रेन में सफर करने के पैसे नहीं थे, इसलिए उसने पहियों के बीच में छुपकर इटारसी से जबलपुर तक का सफर तय कर लिया. रेलवे के कर्मचारी जब ट्रेन की जांच कर रहे थे तो उन्हें पहिये के नीचे कुछ हरकत नजर आई. इसके बाद देखा गया तो वहां से बिना टिकट यात्री निकला.
रेलवे पुलिस फोर्स कर रही जांच
रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना सामने आने के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसके अलावा, सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस पूरे मामले में रेलवे पुलिस फोर्स आगे जांच कर कार्रवाई करेगी.
बाहर आने से डर रहा था युवक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद भी युवक बाहर नहीं आ रहा था. रेलवेकर्मियों ने सख्त चेतावनी दी तब बड़ी मशक्कत के बाद वह बाहर निकला. गनीमत रही कि इस खतरनाक सफर के दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई.
जोखिम में थी युवक की जान
रेलवे प्रशासन ने युवक को समझाया कि इस तरह सफर करना बेहद खतरनाक है. यदि ट्रेन की स्पीड बढ़ती या किसी वजह से वह गिर जाता तो उसकी जान जा सकती थी.
रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बिना टिकट सफर करने के लिए ऐसी खतरनाक हरकत न करें. यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है. रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. यह घटना न केवल चौंकाने वाली थी बल्कि यह भी दिखाती है कि कुछ लोग कैसे अपनी जान जोखिम में डालते हैं. युवक की जान बचने पर रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली. First Updated : Friday, 27 December 2024