शख्स ने जहरीले कोबरा को किया Kiss, अचानक सांप ने कर दिया अटैक और फिर..., सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक Video

Snake viral video: एक वायरल वीडियो में एक शख्स को खतरनाक कोबरा सांप को किस करने की कोशिश करते देखा गया. लेकिन इस दौरान जो हुआ, वह हैरान करने वाला था. वीडियो ने न केवल देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए बल्कि यह भी दिखाया कि किस तरह ऐसे खतरनाक स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Snake viral video: दुनिया में सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों की बात करें तो कोबरा हमेशा टॉप लिस्ट में रहता है. कोबरा का एक बूंद जहर कई लोगों की जान ले सकता है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इन खतरनाक जीवों के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक शख्स ने कोबरा को किस करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो हैरान कर देने वाला है.

इस वायरल वीडियो में शख्स को कोबरा के बेहद करीब जाते हुए और उसे चूमने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो ने न केवल देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए बल्कि यह भी दिखाया कि किस तरह ऐसे खतरनाक स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं.

कोबरा को किया किस

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जय साहनी नामक यूजर ने शेयर किया है, जो पेशेवर सांप पकड़ने वाले माने जाते हैं. वीडियो में जय रुद्राक्ष की माला पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके सामने खतरनाक कोबरा फन फैलाए खड़ा है. कोबरा की नजर जय की माला पर रहती है, लेकिन जय धीरे-धीरे अपने चेहरे को सांप के फन के करीब ले जाते हैं. आखिरकार जय कोबरा को किस कर लेते हैं, लेकिन जैसे ही वे पीछे हटते हैं, कोबरा तुरंत हमला कर देता है.

हमले के बाद क्या हुआ?

वीडियो में दिखता है कि कोबरा ने जय के हाथ पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन दूरी के कारण उसका वार खाली चला गया. हालांकि, वीडियो देखने वाले लोग इसे देखकर सन्न रह गए. विशेषज्ञ होने के बावजूद, जय का यह खतरनाक स्टंट दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकता है, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 1.35 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक व शेयर किया है. वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा, "शुक्र मनाओ कि तुम्हारी पप्पी को कोबरा झेल गया, अगर जोरदार किस करता तो तुम नहीं झेल पाते." एक अन्य ने लिखा, "ऐसे खतरनाक कारनामे मत करिए." वहीं, एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "लगता है यमराज छुट्टी पर हैं. फिर भी ऐसे खतरनाक जानवरों से मजाक नहीं करना चाहिए."

calender
03 January 2025, 09:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो