आकांक्षा लीव पर है..., जोमाटो के नोटिफिकेशन पर शख्स ने कुछ इस तरह किया रिप्लाई, खींचा लोगों का ध्यान

Zomato Viral News: आजकल लोग रेस्टोरेंट या बाहर जाने के बजाय घर पर खाना मंगवाना पसंद करते हैं. ऐसे में लोग जोमौटो और स्विगी जैसी ऐप्स से खाना ऑर्डर करते हैं, जिसके बाद ऐप आपको कई मजेदार नोटिफिकेशन भेजता है. कुछ ऐसी ही नोटिफिकेशन दिल्ली के रहने वाले एक शख्स को भेजी गई, जिसपर उसका रिस्पॉन्स काफी वायरल हो रहा है.

calender

Zomato Viral News: आजकल लोगों को बाहर का खाना खाने का मन हो तो वो बाहर से ऑनलाइन खाना मंगवा लेते हैं. काफी लोग ऑनलाइन डिलीवरी के जरिए ही खाना मंगवाते हैं. इसी को लेकर कई ऐप भी उपलब्ध है जो ये सुविधा दे रहे हैं. इन्हीं में जोमौटो और स्विगी शामिल हैं. जो अपने कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए अक्सर मजेदार नोटिफिकेशन भेजते हैं. वहीं, इन नोटिफिकेशन की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी होती है. ऐसे में दिल्ली के एक शख्स को भी एक नोटिफिकेशन आया है, जिसका रिप्लाई देने बगैर वो रह नहीं पाया. 

वायरल पोस्ट में क्या हैं?

जोमौटो के नोटिफिकेशन में लिखा था- 'आकांक्षा लीव पर है इसलिए आज मैं आपको लंच ऑर्डर करने के लिए कह रही हूं. शिफाली, मार्केटिंग टीम.' इस स्क्रीनशॉट को ऋषभ कौशिक ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. नोटिफिकेशन पर उनका रिस्पॉन्स भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

ऋषभ लिखते हैं- 'हैलो जोमैटो, क्या तुम शिफाली से कह सकते हो कि मैं भी लीव पर हूं, वो मुझे बता सकती है अगर आकांक्षा का कोई और प्लान नहीं है तो हम लंच पर जा सकते हैं. इस पोस्ट ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.

पढ़े लोगों के मजेदार रिएक्शन

इस पोस्ट पर 90 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि इन सबके बीच मुझे लगा कि कहीं तो मैं स्पेशल हूं. वहीं, एक यूजर ने ये भी लिखा कि उन्हें डेजर्ट ऑर्डर करने के लिए सिमर ने कहा. एक यूजर का दिलचस्प रिप्लाई- अगर शिफाली लंच पर इतना जोर दे रही है तो क्या वो इसकी पेमेंट कर देगी. 
  First Updated : Wednesday, 27 November 2024