Ajab-Gazab: तोते ने बुलाईं पुलिस की तीन गाड़ियां, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान....

Ajab-Gazab: कैनवे द्वीप पर एक औरत के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस थी. शिकायत पर पुलिस की तीन गाड़ियां आयीं, लेकिन मामला जानकर हंसते हुए वापस गयी पुलिस.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • औरत की आवाज़ में चिल्ला रहा था तोता.

Police Find Screaming Woman: ब्रिटेन में एक अजीबोगरीब मामला आमने आया है. एक घर से औरत के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस में खबर दी. जिसपर पुलिस की तीन गाड़ियां आ गईं. लेकिन मौके पर पहुँच कर पता चला कि मामला तो कुछ और ही था. असल में जिसको वो औरत समझ रहे थे वो एक तोते के चिल्लाने की आवाज़ थी. 

औरत के चिल्लाने की आ रही थी आवाज़

एक घर से किसी औरत के चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी. जिसे सुनकर उनके पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की. जिसपर तुरंत पुलिस ने एक्शन लिया और मौके पर पहुंच गई. जब पुलिस ने घर के आसपास छानबीन शुरू की तो पता चला कि घर में कोई औरत रहती ही नहीं है. पूछताछ में पता चला की मकान मालिक कई तोते पलता है, जिनमें से एक तोता औरत की आवाज़ निकालता है. 

तोता बोलता है औरत की आवाज़ में 

तोते के मालिक ने बताया कि उनके पक्षी आम तौर पर सुबह के समय बहुत चिल्लाते हैं. हालांकि उस दिन सभी तोतों में से एक जिसका नाम फ्रेडी है, वो बहुत चिल्ला रहा था. तभी पुलिस के लिए मैंने दरवाज़ा खोला. "मैंने सोचा, 'मैंने क्या किया है?' और उन्होंने कहा, 'चिंता मत करो दोस्त, मुझे लगता है कि हमने इसे पकड़ लिया है. मैंने कहा, 'मैंने क्या किया है?' और उन्होंने कहा, 'हमने किया है एक रिपोर्ट है कि आपके घर में एक महिला मदद के लिए चिल्ला रही है, और हम यह जांचने आए हैं कि सब कुछ ठीक है."

पक्षी पालने के शौकीन हैं स्टीव वुड्स

कैनवे द्वीप पर रहने वालेस्टीव वुड्स ने 21 सालों से अपने घरों में पक्षियों को पाल रखा है. अभी उनके पास बुग्गीज, नीले और सुनहरे मकोय, एक हैन मकोय, दो अमेजन तोते, आठ भारतीय रिंगनेक और हरे पंखों वाले मकोय समेत बहुत से तोते हैं.


 

calender
13 July 2023, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो