जिस पत्थर को आम समझ रोकती थी दरवाजा, कीमत जान महिला के उड़ गए होश

Viral News: जिस पत्थर को एक महिला सालों से दरवाजा रोकने के लिए इस्तेमाल कर रही थी, वही अचानक उसकी किस्मत बदलने का कारण बन गया. दक्षिण-पूर्वी रोमानिया की इस महिला को अंदाजा तक नहीं था कि जो वह आम पत्थर समझ रही है, वह असल में करोड़ों रुपये की कीमत वाला एम्बर है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Viral News: किस्मत कब और कहां करवट ले ले, यह कोई नहीं जानता. एक साधारण से दिखने वाले पत्थर ने दक्षिण-पूर्वी रोमानिया की एक महिला की किस्मत पलट दी. महिला जिस पत्थर को दरवाजा रोकने के लिए स्टॉपर की तरह इस्तेमाल कर रही थी, वही पत्थर दरअसल एक अनमोल खजाना निकला.

यह कहानी उस महिला की है जिसने नदी किनारे से एक भारी पत्थर उठाया और उसे घर ले जाकर दरवाजे को रोकने के लिए रख दिया. उसे यह अंदाजा तक नहीं था कि जो वह आम पत्थर समझ रही है, वह असल में करोड़ों रुपये की कीमत वाला एम्बर है.

नदी किनारे मिला 3.5 किलो का पत्थर

दक्षिण-पूर्वी रोमानिया की यह महिला एक दिन नदी के किनारे टहल रही थी, तभी उसकी नजर एक भारी पत्थर पर पड़ी. वजन में करीब 3.5 किलो का यह पत्थर दिखने में भले ही आम लग रहा था, लेकिन यह बेहद खास निकला. महिला ने इसे घर ले जाकर दरवाजे को रोकने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

बेशकीमती एम्बर था पत्थर

महिला को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह पत्थर दरअसल एम्बर है. एम्बर एक तरह का जीवाश्म गोंद होता है, जो प्राचीन काल में पेड़ों से निकलता था और समय के साथ जमकर सख्त हो जाता था. यह लाखों सालों में एक कीमती पत्थर का रूप ले लेता है. सदियों से इसका इस्तेमाल आभूषणों और सजावटी वस्तुओं में होता आया है.

9 करोड़ से ज्यादा की आंकी गई कीमत

विशेषज्ञों ने जब इस पत्थर की जांच की, तो उन्होंने बताया कि यह रूमानाइट एम्बर है, जिसमें खास तरह की रेड टोन पाई जाती है. इसकी कीमत करीब 9 करोड़ 42 लाख रुपये आंकी गई है. बताया जा रहा है कि यह दुनिया के सबसे बड़े एम्बर टुकड़ों में से एक है और इसकी उम्र लगभग 70 मिलियन साल हो सकती है.

इतिहास में दर्ज हुआ अनोखा पत्थर

जानकारी के मुताबिक, 1991 में इस एम्बर को खोजने वाली महिला की मृत्यु के बाद इस पत्थर को रोमानियाई सरकार को सौंप दिया गया. बाद में अधिकारियों ने इसे पोलैंड के एक ऐतिहासिक संग्रहालय के विशेषज्ञों को बेच दिया. अब यह बेशकीमती खजाना इतिहास का हिस्सा बन चुका है.

calender
05 April 2025, 01:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag