'कोई मजबूरी रही होगी', ऑर्डर देने आए Swiggy डिलीवरी बॉय ने चूरा लिए जुते, VIDEO देख कमेंट कर रहे लोग

उत्तर प्रदेश के नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है. दरअसल, एक कथित स्विगी का एक डिलीवरी बॉय समान ऑर्डर करने सोसायटी में गया था. लेकिन जब सामान डिलीवर करके सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तो उसने एक फ्लैट के दरवाजे के बगल में रखे जूतों में से अपनी पसंद का जूता चोरी कर लिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति, जिसे स्विगी का डिलिवरी एजेंट बताया जा रहा है, एक सोसाइटी में सामान डिलीवर करने के बाद लौटते समय एक फ्लैट के बाहर रखे जूते चुरा लेता है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब इंटरनेट पर फैल रही है.

वीडियो में दिखाया गया है कि नोएडा के सेक्टर 73 स्थित एक सोसाइटी में, डिलीवरी एजेंट सामान देने के बाद एक फ्लैट के बाहर रखे कीमती जूते चुरा लेता है. पुलिस ने फ्लैट मालिक की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने स्विगी कंपनी से भी डिलीवरी एजेंट की जानकारी मांगी है.

 Swiggy डिलीवरी बॉय ने चूरा लिए जुते

वीडियो में 18 सेकंड के फुटेज में दिखता है कि सीढ़ियों पर जूतों का रैक रखा हुआ है. एक युवक, जो स्विगी की टीशर्ट पहने हुए है, वहां आता है और जूते का एक जोड़ा अपने बैग में रख लेता है. युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, इसलिए उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. पूरी घटना महज 5 सेकंड में हो जाती है. 

लोग जमकर  कर रहे कमेंट

लोग इस घटना पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि शायद उस व्यक्ति की कोई मजबूरी रही होगी. वहीं, कुछ लोग चिंतित हैं कि अब हर डिलीवरी बॉय को शक की नजरों से देखा जाएगा.

calender
17 September 2024, 04:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो