Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी शादी समारोह का वीडियो वायरल होता रहता है. जिनमें डांस, दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और शादी में होने वाले लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं. इस बीच ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को दूल्हे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के ऊंचा गांव के एक शादी समारोह का है.
बता दें, कि यहां एक शादी समारोह में एक शख्स ने स्टेज पर चढ़कर पहले दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाता है. फिर दुल्हन को गिफ्ट देता है. इसके बाद चाकू लेकर ताबड़तोड़ दूल्हे के सिर पर वार करना शुरू कर देता है. इस दौरान शादी समारोह में अफरा- तफरी का माहौल फैल गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हमला हत्या के इरादे से किया गया था. लेकिन दूल्हे ने साफा पहना हुआ था जिसके चलते वह बच गया. दूल्हे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दौरान घटना के बाद दुल्हन के भाई विशाल सैन ने पुलिस से की गई अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना 12 मई की है. भीलवाड़ा जिले अंतर्गत मंगरोप थाना क्षेत्र के पीपली के रहने वाले महेंद्र की शादी उसकी बहन कृष्णा से हुई. गांव ऊंचा में शादी के बाद आशीर्वाद समारोह चल रहा था. उसकी बहन और जीजा महेंद्र सैन स्टेज पर बैठे हुए थे. इस दौरान शंकरलाल भारती गिफ्ट लेकर स्टेज पर आया उसने बहन के हाथ में गिफ्ट दिया. इसके बाद उसने दूल्हे के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया.
वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए आरोपी शंकरलाल का पीछा भी किया गया लेकिन उसके साथी दुर्गालाल तेली, प्रभुलाल जाट, दिनेश भारती समेत आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पत्थर फेंके. बताया जा रहा है कि दुल्हन कृष्णा और शंकरलाल भारती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडपिया में करीब 2 वर्ष पूर्व एक साथ नौकरी करते थे. इनके बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. इसी रंजिश के चलते उसने यह हमला किया. इस मामले पर थानाधिकारी श्याम राज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. First Updated : Tuesday, 21 May 2024