मरने के बाद शव को पहाड़ से लटकाने की परंपरा! यहां आज भी झूल रहे हैं सदियों पुराने ताबूत

Hanging Coffins: दुनिया में कई संस्कृतियां और परंपराएं ऐसी रही हैं, जो आज के समय में रहस्यमयी और डरावनी लग सकती हैं. ऐसी ही एक परंपरा एशिया के कुछ देशों में निभाई जाती थी, जिसमें मृतकों के शवों को जमीन में दफनाने के बजाय ताबूत में रखकर पहाड़ों से लटका दिया जाता था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Hanging Coffins: दुनिया में कई ऐसी परंपराएं रही हैं जो आज के समय में रहस्यमयी और डरावनी लग सकती हैं. लेकिन एक वक्त में उन्हें पूरी आस्था और सम्मान के साथ निभाया जाता था. ऐसी ही एक परंपरा एशिया के कुछ देशों में सदियों पहले निभाई जाती थी, जहां मरे हुए लोगों को जमीन में दफनाने या जलाने के बजाय ताबूत में रखकर पहाड़ों की चट्टानों से लटका दिया जाता था.

ये परंपरा केवल एक देश की नहीं थी, बल्कि फिलीपींस, चीन और इंडोनेशिया जैसे तीन देशों में सदियों तक निभाई गई. खास बात ये है कि आज भी इन देशों की पहाड़ियों पर पुराने ताबूत लटके हुए दिखाई देते हैं, जो इस अनोखी और रहस्यमयी परंपरा की गवाही देते हैं.

फिलीपींस की सदियों पुरानी परंपरा

फिलीपींस के सागाडा इलाके की कॉर्डिलेरा सेंट्रल पहाड़ियां इस अनोखी परंपरा का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. यहां इगोरोट जनजाति के लोग अपने पूर्वजों के शवों को ताबूतों में बंद करके पहाड़ की चट्टानों से लटका देते थे. यह परंपरा लगभग 2000 साल पुरानी मानी जाती है. इन ताबूतों को ऊंची चट्टानों पर इसलिए लटकाया जाता था क्योंकि स्थानीय मान्यता थी कि मृतकों की आत्मा जितनी ऊंचाई पर होगी, वे उतना ही जल्दी स्वर्ग तक पहुंच सकेंगी.

अब टूरिस्ट प्लेस बना ये स्थान

भले ही किसी जमाने में यह परंपरा रहस्य और श्रद्धा से जुड़ी थी, लेकिन आज यह जगह एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन चुकी है. लोग यहां सागाडा की पहाड़ियों पर लटके ताबूतों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. इन ताबूतों की संख्या कम होती जा रही है, लेकिन जो मौजूद हैं, वे इतिहास के एक अलग ही अध्याय की कहानी बयां करते हैं.

चीन में यांग्त्ज़ी नदी किनारे लटकते ताबूत

चीन में भी यह अनोखी परंपरा मिग राजवंश के समय में बो समुदाय के बीच प्रचलित थी. यांग्त्ज़ी नदी के किनारे स्थित ऊंची चट्टानों पर ऐसे सैकड़ों ताबूत लटकते हुए पाए गए हैं. माना जाता है कि कभी यहां 1000 से ज्यादा हैंगिंग कॉफिन हुआ करते थे, लेकिन समय के साथ इनकी संख्या कम होती चली गई. आज इस क्षेत्र को सरकार द्वारा संरक्षित किया जा चुका है और यहां भी पर्यटक इन दुर्लभ और ऐतिहासिक ताबूतों को देखने के लिए आते हैं.

इंडोनेशिया में भी थी लटकते ताबूतों की परंपरा

इंडोनेशिया में भी यह परंपरा कुछ समुदायों में निभाई जाती थी, जहां मृतकों को सम्मान देने का यह अनूठा तरीका अपनाया जाता था. यहां भी पहाड़ियों और ऊंचे चट्टानों से ताबूत लटकाकर उन्हें अंतिम विदाई दी जाती थी.

इस परंपरा से जुड़ी कुछ स्थानीय मान्यताएं आज भी लोगों को हैरान कर देती हैं. कहा जाता है कि, रात में इन ताबूतों में रखे मुर्दे बाहर निकलते हैं और आसपास घूमते हैं. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, लेकिन यह मान्यताएं इस परंपरा को और भी रहस्यमयी और रोमांचक बना देती हैं.

calender
12 April 2025, 04:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag