खत्म हो जाएगा एशिया! धरती के नजदीक तेजी से बढ़ रहा इस एस्टेरॉयड का खतरा
Viral News: धरती की और तेजी से बढ़ रहे एपोफिस एस्टेरॉयड को लेकर इसरो चीफ डॉ. एस. सोमनाथ ने पहले ही चेतावनी दी थी. उन्होंने बताया था कि यह बेहद खतरनाक हो सकता है. अगर यह एस्टेरॉयड धरती से टकराता है, तो टकराने वाले क्षेत्र से चारों ओर लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में भारी तबाही हो सकती है.
Viral News: धरती की ओर आसमान से एक खतरा तेजी से बढ़ रहा है. दरअसल 'God of Chaos' के नाम का एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेगा वाला है. जिसका असर धरती और एस्टेरॉयड दोनों पर दिखाई देगा. ISRO के प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यह एपोफिस एस्टेरॉयड खतरनाक हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक नए रिसर्च से पता चला है कि यह एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है, जिससे वैज्ञानिक चिंतित हैं. तबाही के देवता के नाम से मशहूर यह एस्टेरॉयड 2029 में धरती के करीब आएगा.
हालांकि, यह उस समय धरती से टकराएगा नहीं, लेकिन इसकी निकटता से धरती की ग्रेविटी के प्रभाव से इसकी शक्ल छिल जाएगी, जिससे इसे नुकसान होगा. इस घटना के परिणामस्वरूप भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं और इसकी सतह पर भूस्खलन भी हो सकता है.
क्या है एपोफिस?
इस एपोफिस एस्टेरॉयड का नाम मिस्र के देवता Apep के नाम पर रखा गया है, जिसे अराजकता का स्वामी माना जाता है. यह एस्टेरॉयड 1230 फीट चौड़ा है और इसके धरती से टकराने की संभावना 2068 में जताई गई है. हालांकि, इससे पहले यह दो बार धरती के करीब से गुजरेगा. वहीं पहली बार 13 अप्रैल 2029 को, जब यह धरती से सिर्फ 32,000 किलोमीटर दूर होगा, और दूसरी बार 2036 में.
संभावित खतरे
ISRO के अनुसार, अगर यह एस्टेरॉयड धरती से टकराता है, तो यह पूरे एशिया को प्रभावित कर सकता है. टक्कर के क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में व्यापक तबाही हो सकती है, जिससे जीव-जंतुओं की पूरी आबादी खत्म हो सकती है.
क्या टकराव होगा?
वैज्ञानिकों का कहना है कि एपोफिस के धरती से टकराने की संभावना एक मिलियन में एक से भी कम है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. यह एस्टेरॉयड हाल के इतिहास में पृथ्वी के सबसे करीब से गुजरने वाले बड़े एस्टेरॉयडों में से एक है.
एस्टेरॉयड की तबाही
इस तरह के एस्टेरॉयड बेहद खतरनाक होते हैं. यदि एपोफिस पृथ्वी से टकराता है, तो यह आग, सुनामी, विस्फोट और अन्य प्रकार की भारी तबाही लाने में सक्षम है.