बहन के सामने पानी में समा गया छोटा भाई, दिल दहला देगा वीडियो, यूजर्स ने माता-पिता को बताया दोषी
सोशल मीडिया पर हर आए दिन कुछ घटनाएं लोगों का ध्यान खींच लेती हैं. इन घटनाओं से लोग सबक भी नहीं लेते. सोशल मीडिया एक्स पर एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी कलेजा कांप उठेगा
कुदरत की मार कब कहां और किस पर पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार लोग घर से निकलकर दूसरे शहर या दूसरे देश जाने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए. मौसम खराब होने की सूचना मिलती है तो सारे प्लान्स कैंसिल कर देते हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि घर के बिल्कुल नजदीक,रोज की एक्टिविटी करते हुए ही जानलेवा हादसा हो जाए. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी कलेजा कांप जाएगा.
बहन की आंखों के सामने गायब हुआ भाई
सोशल मीडिया एक्स पर @tecas2000 नाम के हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक कॉलोनी का सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है, जिसमें पहले एक बच्ची और बच्चा दिखाई देता है. बच्ची उस छोटे बच्चे को बारिश के बहते पानी की तरफ इशारा करती है. छोटा बच्चा उसी पानी के पास जाता है और डूब जाता है. हैरानी की बात ये है कि उस बच्ची को एहसास भी नहीं होता कि वहां क्या हादसा हो गया. पीछे से दूसरा बच्चा रोते हुए आकर उसे ये एहसास दिलाता है, जिसके बाद दोनों कहीं भागते हुए चले जाते हैं. वीडियो कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो इंडोनेशिया का है.
A 3- to 5-year-old boy drowned after falling into a canal while playing in the rain in Surabaya, Indonesia, on Tuesday, December 24. As of last night, rescuers had not been able to find the boy's body. pic.twitter.com/IvrG4kTi7H
— T_CAS videos (@tecas2000) December 25, 2024
यूजर्स ने माता पिता को दिया दोष
इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. कुछ यूजर्स ने इस हादसे के लिए माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने भारी बारिश में बच्चों को अनदेखा छोड़ दिया. कुछ यूजर्स ने ये सवाल भी किया कि जो बच्चा डूबा उसका क्या हुआ. एक यूजर ने बच्ची के रवैये पर भी हैरानी जताई है, जिसने खुद बच्चे को गहरे पानी की तरफ इशारा करके कुछ बताया और बच्चे के डूबने के बाद कुछ रिएक्ट भी नहीं किया.