Ajab-Gazab News: खिला-पिलाकर सुलाने का भी है इंतज़ाम, ग़जब का है रेस्टोरेंट!
Ajab-Gazab Restaurant: किसी भी रेस्टोरेंट में लोग खाना खाने आते हैं, लेकिन क्या हो जब वही रेस्टोरेंट खाने के साथ साथ सोने की भी सुविधा दे.
हाइलाइट
- नेशनल डिश Mansaf (मनसफ) खाने के बाद दी जाती है सोने की सुविधा
Ajab-Gazab Restaurant: भोजन करना एक ज़रुरत होने के साथ-साथ कुछ लोगों के लिए शौक भी होता है. बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो नए नए व्यंजनों की तलाश में निकलते हैं या फिर अतरंगी रेस्टोरेंट में जाना पसंद करते हैं. नए नए रेस्टोरेंट में जाने वाले लोगों के लिए एक ऐसी ही अतरंगी जगह के बारे में बताएंगे जिसमें खाने के साथ साथ आराम करने की यानि सोने की भी सुविधा मिलती है. जॉर्डन का एक रेस्तरां हैं जो यह सुविधा देता है.
जार्डन की राजधानी अम्मान में बने एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद कुछ देर सोने की सुविधा दी गई है. मीडिया एजेंसी के अनुसार, जॉर्डन में एक रेस्तरां है जो अपने ग्राहकों को यहां की नेशनल डिश 'मनसफ' खाने के बाद थोड़ी देर सोने की भी व्यवस्था दे रहा है.
सोने की जगह देने की वजह?
जॉर्डन की नेशनल डिश है 'मनसफ़', जिसकी गिनती हैवी डिश में होती है. 'मनसफ़' को बहुत सारे घी और मीट के साथ बनाया जाता है. इतनी हैवी डिश को खाने के बाद लोगों को आराम की ज़रुरत होती है. इसी ज़रुरत को जॉर्डन की राजधानी अम्मान के मुआब रेस्टोरेंट ने समझा, इसी लिए रेस्टोरेंट में बिस्तर लगाए हैं, ताकि लोग इस डिश को खाएं और उसके बाद आराम से सो भी सके. अब तक लोग ये डिश घर में ही खाते थे, ताकि उसके बाद ज़रा सो सकें.
मज़ाक से मिला आइडिया
रेस्तरां के मालिक के बेटे मुसाब मुबेदीन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिस्तर लगाने का आइडिया मज़ाक से आया, लोगों की सलाह थी कि रेस्टोरेंट के इंटीरियर में बिस्तर होने चाहिए, ताकि इस हैवी डिश को खाने वाले सो सकें. कुछ ग्राहकों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से सोने के लिए रेस्टोरेंट में बेड रखने के लिए कहा, इसलिए हमने यहां एक सेक्शन बनाया जहां पर लोग सही में आराम करके जाते हैं.