इस देश में सांप काटने से नहीं होती मृत्यु, न सर्प दिखाई देता है, सच्चाई हैरान कर देगी

viral News: सांपों के बारे में पढ़ना या जानना कई लोगों की इच्छा होती है, वहीं कई लोग सांपों से घबराते हैं. अगर आपको भी सांपों से डर लगता है, तो ये खबर आपके लिए है. जहां के लोग सांपों से सुरक्षित हैं.

calender
1/6

सांपों का डर

भारत देश में सांपों की पूजा की जाती है, कई ऐसे लोग हैं जो सांपों के नाम से डर या घबरा जाते हैं. वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो, सांपों से खेलना पसंद करते हैं. साथ ही बहुतों को सांपों का रहस्य जानने में मजा आता है. तो चलिए आज ऐसी जगह की चर्चा करते हैं, जहां किसी को सांपों का डर नहीं होता.

2/6

सांपों से मौत

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रत्येक साल सांपों के काटने से अधिक संख्या में लोगों की मौतें होती हैं. जिसमें भारत देश पहले नंबर पर आता है, इसके बावजूद भी लोग सांपों के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं.

3/6

सांपों की कहानियां

सांपों से जुड़ी कई तरह की कहानियां है, कई तथ्य जिसे सुनने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं. वहीं दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां सांप के काटने से मृत्यु की खबर अभी तक नहीं आई. आपको ये बात हैरान कर रही होगी मगर ये 100 फीसदी सच है.

4/6

सांप दूर-दूर तक नहीं दिखते

दरअसल इस देश में सांप के काटने से मृत्यु न होने की वजह है कि, इस देश में दूर-दूर तक सांप पाया ही नहीं जाता है. यहां के लोगों का कहना है कि, देश में किसी भी तरह के भयानक जंगल में भी सांपों को नहीं देखा गया है. इस हालात में जब सांप ही नहीं है, तो सांपों के काटने की खबर कैसे मिल सकती है.

5/6

सांपों का अंश

हम जिस देश के बारे में बात कर रहे हैं, वह आयरलैंड है. जो कि, उत्तर-पश्चिमी यूरोप का भाग है. आयरलैंड में किसी प्रजाति का सांप नहीं है. आपको बता दें कि, बहुत छानबीन के बाद भी आयरिश सरकार के जीवाश्म कार्यालय की सूची में सांपों के होने का सबूत दर्ज नहीं किया गया है. वहीं देश के कई वैज्ञानिकों का मानना है कि, आयरलैंड में कभी सांपों का अंश नहीं था.

6/6

सांपों के खून होते हैं ठंडे

इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने बताया कि, करीब एक हजार साल पूर्व हिमयुग के समय पूरा आयरलैंड बर्फ की परतों से ढका था. दूसरे तरफ सांपों के बारे में बताया जाता है कि, सांप के खून ठंडे होते हैं, तो बर्फ वाली जगह पर उनके होने से भी कोई खतरा नहीं था.