जेब में हुआ ब्लास्ट और फट गए अंडकोष.... बाइक चला रहा गोलगप्पे वाला, तभी अचानक हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल फट गया, जिससे उसके अंडकोष और सिर में गंभीर चोटें आई. हादसा सारंगपुर के पास टोल नाके पर हुआ, जब युवक बाइक से जा रहा था. प्राथमिक इलाज के बाद युवक को शाजापुर रेफर कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक की जेब में रखा मोबाइल फट गया, जिससे उसके अंडकोष फट गए और सिर में गंभीर चोटें आई. ये हादसा सारंगपुर के पास टोल नाके के पास हुआ, जब युवक अपनी बाइक से जा रहा था. इस धमाके के बाद युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक गोलगप्पे बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है और हाल ही में उसने सेकंड-हैंड मोबाइल खरीदा था.

धमाके ने बिगाड़ा युवक का संतुलन

राजगढ़ जिले के नैनवाड़ा गांव का रहने वाला अरविंद, जो पानीपुरी का ठेला लगाता है. बुधवार सुबह करीब 10 बजे सारंगपुर गया था. वहां से लौटते समय टोल नाके के पास उसकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल फट गया. इसके कारण अरविंद का बाइक पर संतुलन बिगड़ गया और वो गिर पड़ा. गिरने के कारण उसके सिर में भी गंभीर चोट आई. मोबाइल के धमाके के बाद उसका प्राइवेट पार्ट भी बुरी तरह झुलस गया. फोन के ब्लास्ट होते ही आसपास के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और उसे पास के सारंगपुर सिविल अस्पताल में पहुंचाया.

दूसरे अस्पताल में किया गया रेफर

सारंगपुर सिविल अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने अरविंद को शाजापुर के अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टर नयन नागर ने बताया कि मोबाइल के धमाके के कारण युवक के प्राइवेट पार्ट में चोट आई है, लेकिन फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है. घायल युवक के भाई ने बताया कि अरविंद ने हाल ही में एक कंपनी का पुराना मोबाइल खरीदा था. रातभर चार्जिंग पर रखने के बाद सुबह वो सब्जी खरीदने गया था और इस हादसे का शिकार हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे शाजापुर रेफर किया गया है.

calender
19 March 2025, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो