Viral News: ब्रिटेन की एक 41 साल की महिला के सिर में दर्द की साधारण समस्या ने उसकी जिंदगी को एक बड़ा मोड़ दे दिया. डॉक्टरों के पास पहुंचने पर महिला के दिमाग में संतरे के आकार का ट्यूमर पाया गया, जिसने सबको हैरत में डाल दिया.
निकी बेनेट के सिर दर्द ने पहले तो उनके लिए आम समस्या का रूप लिया था, पर धीरे-धीरे यह गंभीर होता चला गया. जब शुरुआती इलाज में कुछ नहीं निकला, तब उन्होंने और गहराई से इसकी जांच करवाई. इस जांच में जो तथ्य सामने आए, वे बहुत चौंकाने वाले थे.
निकी ने अपने सिर दर्द की समस्या को शुरुआत में सामान्य समझा और खुद ही इसका समाधान खोजने की कोशिश की. गूगल पर लक्षणों को ढूंढने के बाद निकी को लगा कि उन्हें टेंपोरल अर्टेराइटिस हो सकता है. इसके बाद वह अस्पताल गईं, लेकिन शुरुआती जांच में कुछ खास पता नहीं चला और उन्हें सामान्य दर्द की दवाई देकर घर भेज दिया गया.
जब दर्द में आराम नहीं मिला तो निकी ने अपना सीटी स्कैन करवाया. इस स्कैन से यह साफ हुआ कि उनके दिमाग के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर था. इस बीमारी के बावजूद निकी ने हिम्मत नहीं हारी और अपना पेशा भी बदल लिया. वह अकाउंटेंसी छोड़कर कस्टमर सर्विस में चली गईं.
कुछ समय बाद निकी की आंखों के ऊपर सूजन दिखाई देने लगी, जिससे उनका सिर दर्द और भी बढ़ गया. इससे परेशान होकर वह दोबारा डॉक्टर के पास गईं. डीप स्कैन से पता चला कि उनके दिमाग में संतरे के आकार का ट्यूमर है. इसके बाद उन्हें वॉल्टन सेंटर एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में भर्ती किया गया.
डॉक्टरों ने निकी का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाल दिया. ऑपरेशन के 10 दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन घर पहुंचने के बाद उन्हें फिर से सिर दर्द शुरू हो गया. इसके बाद जब दोबारा जांच की गई तो पता चला कि उन्हें मेनिंजाइटिस हो गया है.
मेनिंजाइटिस का इलाज कराने के लिए निकी को ढाई हफ्ते तक अस्पताल में रहना पड़ा. अब उनकी जनवरी में स्कल रिप्लेसमेंट सर्जरी की योजना है. निकी की इस यात्रा ने एक साधारण सिर दर्द को लेकर लापरवाही करने के गंभीर परिणामों पर ध्यान केंद्रित किया है. First Updated : Friday, 08 November 2024