शादी में छुआरे लूटने को लेकर बारातियों ने मचाया बवाल, लड़की वालों ने चला दी कुर्सियां, Video वायरल

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक शादी समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो हैरान करने वाला था. छुआरे बांटने के दौरान हुई एक मामूली सी बहस ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. कुर्सियां चलीं, लात-घूंसे चले और देखते ही देखते पूरे बैंक्वेट हॉल में अफरातफरी मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे लोग मजेदार और हास्यास्पद बताते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक शादी समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो हैरान करने वाला था. छुआरे बांटने के दौरान हुई एक मामूली सी बहस ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. कुर्सियां चलीं, लात-घूंसे चले और देखते ही देखते पूरे बैंक्वेट हॉल में अफरातफरी मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे लोग मजेदार और हास्यास्पद बताते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. छुआरे के पैकेट को लेकर शुरू हुई इस बहस ने लोगों को हैरान कर दिया, वहीं पुलिस ने मामले को काबू करने का प्रयास किया. हालांकि, फिलहाल कोई भी पक्ष तहरीर देने के लिए आगे नहीं आया है.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

घटना संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान हुई. शादी की रस्में पूरी होने के बाद छुआरे बांटने की बारी आई. तभी बारातियों में शामिल कुछ युवकों ने छुआरे के पैकेट लूटने की कोशिश की. दुल्हन पक्ष के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई.

देखते ही देखते शुरू हुई मारपीट

छुआरे लूटने की छोटी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. वीडियो में लोग एक-दूसरे को लात-घूंसे मारते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ के बीच मारपीट का सिलसिला नहीं रुका.

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, उसे देखकर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने इसे हास्यास्पद बताते हुए मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "क्या इन्हें पहले कभी छुआरे नहीं मिले?" वहीं एक अन्य ने कहा, "संभल में असली 'जंग' तो छुआरे के लिए छिड़ी है!"

पुलिस का बयान और कार्रवाई

हयातनगर थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. शादी समारोह में निकाह के दौरान छुआरे के पैकेट को लेकर विवाद हुआ था. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों पक्षों ने किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपने स्तर पर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर छुआरे की जंग पर चर्चा

इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा का माहौल बना दिया है. कुछ लोग इसे संभल के 'छुआरा युद्ध' के नाम से भी संबोधित कर रहे हैं, और कुछ मजाकिया अंदाज में इसे इतिहास में दर्ज करने की बात कर रहे हैं. लोग इस घटना को बागपत के चाट युद्ध की तरह हर साल मनाने की भी मांग कर रहे हैं.

calender
29 October 2024, 01:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो