काफी अद्भुत हैं ये जीव... बीच से काटे जाने के बावजूद जिंदा रहते हैं, जानिए इनकी खासियत!

क्या आप जानते हैं कि कुछ जीव ऐसे हैं जो बीच से काटे जाने के बाद भी जिंदा रहते हैं? स्टारफिश, प्लैनैरियन, छिपकली और हाइड्रा जैसे अद्भुत जीव अपनी अनोखी पुनर्जनन क्षमता के कारण शरीर के कटे हुए हिस्से को फिर से उगा सकते हैं. यही नहीं, सैलमैंडर और केंचुए भी अपने खोए हुए अंगों को दोबारा बना लेते हैं! जानिए इन जीवों की अनोखी खासियत और कैसे ये अपने शरीर को फिर से जिंदा करते हैं.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Amazing Facts: दुनिया में कुछ ऐसे अद्भुत जीव पाए जाते हैं जो अपनी खास क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं. अगर इनको शरीर के किसी हिस्से से काट दिया जाए, तो ये न सिर्फ मरते नहीं बल्कि फिर से अपने शरीर का हिस्सा उगा लेते हैं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही खास जीवों के बारे में, जो बीच से कटने के बाद भी जिंदा रहते हैं.

1. स्टारफिश (तारा मछली)

पानी में रहने वाली स्टारफिश अपनी अद्भुत क्षमता के लिए जानी जाती है. ये अपने कटे हुए हाथों को फिर से उगा सकती है. दरअसल, कुछ प्रजातियां यदि पूरी तरह से टुकड़ों में काट दी जाएं, तो हर टुकड़ा एक नई स्टारफिश बन सकता है, बशर्ते उसमें सेंट्रल डिस्क का हिस्सा हो.

2. प्लैनैरियन (फ्लैटवॉर्म)

प्लैनैरियन एक प्रकार का फ्लैटवॉर्म है, जो अपनी अद्भुत पुनर्जनन क्षमता के लिए प्रसिद्ध है. अगर इसको आधे हिस्से में काटा जाए, तो दोनों हिस्से अपनी पूरी क्षमता के साथ नई प्लैनैरियन बन सकते हैं. इस अद्भुत क्षमता का कारण इनके शरीर में मौजूद स्टेम सेल्स हैं, जो इनको किसी भी हिस्से को फिर से बनाने की ताकत देती हैं.

3. छिपकली

कभी आपने देखा है कि छिपकली अपनी पूंछ छोड़ देती है और फिर से उसे उगा लेती है? यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसे ऑटोटॉमी कहते हैं. कुछ प्रजातियां, जैसे गेको, अपनी पूंछ को खा भी जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद ये जीवित रहते हैं और बाद में अपनी पूंछ को फिर से उगा लेते हैं. यह उनका खुद को बचाने का एक तरीका होता है.

4. हाइड्रा

हाइड्रा, एक पानी में रहने वाला जीव है, जिसे पुनर्जनन की असाधारण क्षमता के लिए जाना जाता है. अगर इस जीव को काट दिया जाए, तो इसका हर हिस्सा खुद को फिर से बना सकता है. हाइड्रा में स्टेम सेल्स जैसी विशेष कोशिकाएं होती हैं, जो उसे पुनः जीवित करने की क्षमता देती हैं.

5. सैलमैंडर

सैलमैंडर एक ऐसा जीव है जो सिर्फ अपने पैर ही नहीं, बल्कि दिल, दिमाग और रीढ़ के हिस्से को भी दोबारा उगा सकता है. ये जीव पुनर्जनन की असाधारण क्षमता रखते हैं, जिससे वे अपनी खोई हुई अंगों को फिर से बना लेते हैं.

6. केंचुआ

क्या आप जानते हैं कि अगर केंचुए को काट दिया जाए तो उसका सिर वाला हिस्सा जीवित रह जाता है और फिर से नई पूंछ उगा लेता है? यही कारण है कि केंचुए का आधा हिस्सा भी मरने के बजाय फिर से जीवित हो जाता है.

इन अद्भुत जीवों की ये विशेषताएं न सिर्फ विज्ञान के लिए एक रहस्य हैं बल्कि यह भी दिखाती हैं कि प्रकृति में कितनी रहस्यमय और अद्भुत शक्तियां छिपी हुई हैं. इन जीवों के बारे में जानकर हमे भी यह सिखने को मिलता है कि जीवन के लिए संघर्ष और अस्तित्व को बचाने की क्षमता कितनी अद्भुत हो सकती है.

calender
02 April 2025, 03:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag