चोरों ने क्या किस्मत पाई! लूटने गए ATM, लेकिन चुरा ली पासबुक मशीन, यूजर्स बोले- क्या चोर बनेगा रे तू!

Trending news: हरियाणा के रेवाड़ी में चोरों ने एटीएम लूटने की कोशिश की, लेकिन गलती से उन्होंने पासबुक प्रिंटिंग मशीन चुरा ली, जिसमें कोई नकद नहीं था. यह घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई, जहां यूजर्स ने चोरों की गलती पर मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने रखी है.

calender

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में एक दिलचस्प और मजेदार घटना सामने आई, जहां चोरों ने एटीएम को लूटने की कोशिश की, लेकिन उनकी गलती ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. ये घटना शनिवार रात की है, जब चोरों ने बैंक में घुसकर एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोरों को जिस मशीन की उम्मीद थी, वह पासबुक प्रिंटिंग मशीन निकल आई. 

चोरों ने बैंक की खिड़की की ग्रिल काटी और अंदर घुसकर एटीएम तोड़ने लगे, लेकिन वे इसे तोड़ने में नाकाम रहे. इसके बाद, चोरों ने सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दी और बैंक के अंदर से तीन प्रिंटर, चार बैटरियां और एक डीवीआर चोरी किया. चोरों ने पासबुक प्रिंटिंग मशीन को एटीएम समझ कर उठा लिया, जबकि उसमें कोई नकद या मूल्यवान सामान नहीं था. 

पुलिस जांच में हुआ चोरों की गलती का खुलासा

सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आया कि चोरों ने पासबुक प्रिंटिंग मशीन को एटीएम समझ कर चोरी करने का प्रयास किया. घटना के अगले दिन स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करना शुरू किया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना

यह घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, यूजर्स ने चोरों की गलती पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने कहा, "कोई इतना गलत कैसे हो सकता है?" तो वहीं दूसरे ने लिखा, "चोर बेवस हो गए हैं" कई यूजर्स ने तो लिखा कि "चोरों के साथ तो मुए मुए हो गया है." इस घटना ने एक तरफ पुलिस को हैरानी में डाल दिया. तो वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसे लेकर हल्की-फुल्की मजाक की लहर भी दौड़ गई.  First Updated : Wednesday, 08 January 2025