इस भिखारी को कहा जाता 'पाकिस्तान का अंबानी', हर दिन भीख मांगकर कमा लेता है इतने रुपये

Pakistan Richest Beggar Net worth : पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति एक तरफ जहां काफी खराब है. पानी से लेकर खाने तक की व्यवस्था सही से नहीं है. आम जनता महंगाई के बोझ के तले दबी हुई है. इसी बीच वहीं का रहने वाले इस भिखारी को पाकिस्तान का अंबानी कहा जाता है. इसकी संपत्ती जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इसकी संपत्ती बेतहाशा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Pakistan Richest Beggar Net worth :  सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे में कभी -कभी कुछ चीजें ऐसी वायरल हो जाती हैं जिसे देख कर या पढ़कर हैरानी हो जाती है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पाकिस्तान के इस भिखारी की संपत्ति जानकर हर कोई हैरान हो रहा हैं.

ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस भिखारी के बच्चे महंगे स्कूल में पढ़ते हैं. इसके बैंक आकाउंट में लाखों नहीं बल्कि करोड़ो रुपये हैं. आइए जानते हैं कि कौन है वो ‘अमीर भिखारी’?

पाकिस्तान का अंबानी

शायद ही कोई पाकिस्तान के इस अमीर भिखारी के बारे में जानता होगा. इस भिखारी को पाकिस्तान का अंबानी के नाम से जाना जाता है. इसकी संपत्ती हजारों नहीं, लाखों नहीं, बल्कि करोड़ो में है. इसके बच्चे बड़े स्कूल में पढ़ाई करते हैं और उसने अपने बच्चों के लिए एक करोड़ रुपये का बीमा भी खरीद रखा है. फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) ने अमीर भिखारी की संपत्ति का ब्यौरा जारी किया था.

कौन है अमीर भिखारी?

पाकिस्तान न्यूज़ चैनल ARY के अनुसार, पाकिस्तान के इस भिखारी का नाम शौकत है. ये पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मुल्तान शहर में रहता है.  पाकिस्तान की सर्वोच्च टैक्स कलेक्शन संस्था फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) के अनुसार, साल 2021 के अक्टूबर में शौकत भिखारी के बैंक अकाउंट में 1.7 मिलियन जमा थे. भीख मांगकर वो हर रोज 1,000 रुपये कमा लेता है.

महंगे स्कूल में पढ़ते बच्चे

पाकिस्तान का रहने वाला शौकत मुल्तान शहर का सबसे अमीर भिखारी है. इसके बच्चे मुल्तान शहर के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ाई करते हैं.  अमीर भिखारी ने अपने बच्चों के लिए एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये का बीमा खरीद रखा है. वह कई बार सोशल मीडिया पर अपनी इनकम को लेकर बयान भी दे चुका है.

calender
18 June 2024, 02:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो