इस भैंसे को रोजाना चाहिए शराब, वरना कर देगा कांड
Drunken buffalo: क्या आपने कभी सुना है कि किसी भैंसे को शराब पीने की लत हो? जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. दरअसल बिहार के सोनपुर में एक ऐसा भैंसा आ पहुंचा जिसे रोजाना शराब चाहिए होती है. शराब न मिलने पर वो तड़पने लगता है. इस भैंसे की कीमत 2 करोड़ रुपए है. इस भैंसे द्वारा गर्भधारण की गई भैंस के बच्चे 18 से 20 लीटर दूध देती हैं.
Drunken buffalo: बिहार के सोनपुर में एक ऐसा भैंसा आ पहुंचा है जो शराब पीने का आदी है. अगर इस भैंसे को शराब नहीं मिलती है तो ये परेशान हो जाता है. इस समय ये भैंसा चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी कीमत 2 करोड़ 5 लाख रुपये है, और यह मुर्रा नस्ल का है. भैंसे का नाम राजा है, और इसे वाराणसी से यहां लाया गया है.
इस भैंसे की सबसे खास बात यह है कि इसे रोजाना बीयर पीने की आदत है. शराबबंदी वाले बिहार में इस भैंसे और इसके मालिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रोजाना पीता है 2 बोतल बीयर
यह भैंसा रोजाना दो बोतल बीयर पीता है. इसके मालिक रामजतन यादव का कहना है कि बीयर न मिलने की वजह से भैंसे की चमक फीकी पड़ गई है और वह सुस्त हो गया है. मेले में शराब न मिलने की वजह से भैंसा सुस्त पड़ गया और अपनी तड़प को मिटाने के लिए घूंटा चाट रहा था.
2 करोड़ रुपए है कीमत
रामजतन यादव ने बताया कि इस भैंसे से गर्भधारण की हुई भैंसें 18 से 20 लीटर दूध देती हैं. यही कारण है कि दूर-दूर से लोग अपनी भैंस को लेकर इसके पास आते हैं. सोनपुर मेले में राजा को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. इसके मालिक ने बताया कि भैंसे को बिहार बुलाने के लिए विशेष निमंत्रण भेजा गया था. हालांकि, शराबबंदी के कारण राजा को यहां कई परेशानियां हो रही हैं.
खाता है काजू बादाम
राजा को बीयर के अलावा काजू-बादाम और दूध दिया जाता है. यह देखभाल इसे स्वस्थ और ऊर्जावान रखने के लिए की जाती है। भैंसे के मालिक का दावा है कि बीयर पीने से इसके चेहरे पर चमक आती है और यह अधिक सक्रिय रहता है.